इलाहाबाद : लंबित मांगों के पूरा न होने से नाराज शिक्षकों ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन बहिष्कार जारी रखा। मूल्यांकन के तीसरे दिन सोमवार को अधिकतर मूल्यांकन केंद्रों में कापियां नहीं जंची। मूल्यांकन शुल्क बढ़ाने, लंबित शुल्क देने, मूल्यांकन केंद्रों पर पंखा, पानी की मांग पर कोई आश्वासन न मिलने से नाराज शिक्षकों ने सीएवी इंटर कालेज के कोठार में तालाबंदी करके सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके चलते मूल्यांकन का काम शुरू नहीं हुआ।
शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने वित्तविहीन अध्यापकों को स्थायी करने की मांग की। वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ‘ठकुराई गुट’ के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने कहा कि शहर में नौ मूल्यांकन केंद्र हैं, जिनकी दशा अत्यंत खराब है। केसर विद्यापीठ, अग्रसेन, भारत स्काउट गाइड इंटर कालेज मूल्यांकन केंद्र बनने की स्थिति में नहीं हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट के जिलाध्यक्ष ननकेश बाबू ने कहा कि सरकार का हठवादी रवैया रहने तक हमारा विरोध जारी रहेगा। कहा कि मूल्यांकन हुए बिन अधिकारी कापियां जंचने का फर्जी आंकड़ा पेश कर रहे हैं।
इस दौरान रामसेवक त्रिपाठी, डॉ. हरिप्रकाश यादव, उदयराज, राजेंद्र श्रीवास्तव शामिल रहे। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह के नेतृत्व में मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण करके कापी जांचने का बहिष्कार कराया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रांतीय सदस्य डॉ. शैलेश पांडेय ने सरकार से शिक्षकों की मांग अतिशीघ्र पूरी कराने की मांग की। वरिष्ठ शिक्षक नेता अजय सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षा व शिक्षकों की दशा सुधारने का दावा करती है, लेकिन सुविधा देने की बात आने पर मौन धारण कर लेती है। यह मनमानी किसी कीमत पर नहीं चलेगी।