प्रदेश सरकार का एक वर्ष – कटोरा लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन
कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : योगी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काली पंट्टी बांधकर पुतला फूंका तो वहीं समाजवादी पार्टी महानगर इकाई की ओर से सुभाष चौराहे पर हाथों में कटोरा लेकर भिक्षा मांगते हुए विरोध दर्ज कराया गया। सुभाष चौराहे पर महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ने कहा कि इस सरकार में किसानों की बर्बादी, युवाओं की बेरोजगारी, दुष्कर्म, व्यापारियों की दुर्दशा, पर्व के नाम पर धार्मिक बाजीगरी कर छुट्टिया रद करना, गोरखपुर आक्सीजन कांड, गड्ढा मुक्त सड़क के नाम पर छलावा, बिजली के नाम पर लोगों को जेल, आलू को सड़क पर फेंकने जैसे ही कार्य किए गए। सपा नेता जमाल अफजल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो विकास कराया है उसे जनता ने सूद समेत गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में लौटा दिया है।
इस मौके पर आकिब जावेद, मो.अस्करी, मंजू यादव, मो.इसराइल, जमाल अफजल, ननकऊ यादव, मुशीर अहमद, यथांश केशरवानी, सबीहा मोहानी, निशा शुक्ला, प्रशांत साहू स्नेहिल सिह आदि रहे। दूसरी ओर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की ओर से काला दिवस मनाया गया। इसमें जिलाध्यक्ष डॉ.अच्छे लाल यादव, आशीष यादव, सैफ फरीदी, जमील अहमद, सत्येंद्र यादव, नितिन यादव, इंद्रेश पुष्कर, अमित यादव, फिरोज राईन, सौरभ आदि शामिल रहे। शान यदुवंशी, अनुज यादव, डॉ.कृष्ण गोपाल, आशीष पाल, भोला सिंह, अनूप पार्षद, गुफरान मलिक, सोनू मलिक, अरविंद विजय आदि ने सिविल लाइंस में पैदल मार्च किया।