यशपाल सिंह
दिल्ली से बारह लाख रुपये का गबन कर फरार हुए चार आरोपितों की तलाश में आई दिल्ली पुलिस ने बुधवार की शाम को बरदह थाना क्षेत्र के खरगीपुर गांव में छापा मारा। आरोपितों के न मिलने पर पुलिस टीम बैरंग ही वापस लौट गई।
खरगीपुर गांव निवासी राजू पुत्र जौतन, विजय पुत्र फूलचंद गुप्त, बुद्धू महात्मा पुत्र तिलकधारी व जौनपुर जिले के संजय एक साथ दिल्ली में रहकर जय शिव कंपनी बयाना गारमेंट्स में काम करते थे। पुलिस का कहना है कि राजू उक्त कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वह बाहर से कंपनी के आने वाले सामानों की देखरेख के साथ ही हिसाब भी करता था। कंपनी के मालिक सोनू सरदार का आरोप है कि उक्त चारों ने मिलकर बाहर से आने वाले कंपनी के गारमेंट्स को चोरी छिपे बाहर-बाहर बेच कर 12 लाख रुपये का गबन कर लिया।
गबन के बाद चारों आरोपी दिल्ली छोड़कर 18 फरवरी को फरार हो गए। जानकारी होने पर कंपनी के मालिक ने दिल्ली के एक थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से दिल्ली पुलिस उनकी तलाश कर रही है। दिल्ली से आई पुलिस की टीम ने बरदह थाने की पुलिस को साथ लेकर आरोपियों की तलाश में खरगीपुर गांव पहुंच कर उनके घरों पर छापा मारा। छापे के दौरान आरोपी घर पर नहीं मिले। पूछताछ पर परिजनों ने बताया कि उनमें से कोई भी आरोपी घर नहीं आए और वे अपने को बिहार में होने की बात परिजनों से बताया है। आरोपितों के न मिलने पर दिल्ली पुलिस बैरंग ही वापस गई
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…