Categories: Crime

आरोपितों के ना मिलने पर दिल्ली पुलिस बैरंग हुई वापस

यशपाल सिंह

दिल्ली से बारह लाख रुपये का गबन कर फरार हुए चार आरोपितों की तलाश में आई दिल्ली पुलिस ने बुधवार की शाम को बरदह थाना क्षेत्र के खरगीपुर गांव में छापा मारा। आरोपितों के न मिलने पर पुलिस टीम बैरंग ही वापस लौट गई।

खरगीपुर गांव निवासी राजू पुत्र जौतन, विजय पुत्र फूलचंद गुप्त, बुद्धू महात्मा पुत्र तिलकधारी व जौनपुर जिले के संजय एक साथ दिल्ली में रहकर जय शिव कंपनी बयाना गारमेंट्स में काम करते थे। पुलिस का कहना है कि राजू उक्त कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वह बाहर से कंपनी के आने वाले सामानों की देखरेख के साथ ही हिसाब भी करता था। कंपनी के मालिक सोनू सरदार का आरोप है कि उक्त चारों ने मिलकर बाहर से आने वाले कंपनी के गारमेंट्स को चोरी छिपे बाहर-बाहर बेच कर 12 लाख रुपये का गबन कर लिया।

गबन के बाद चारों आरोपी दिल्ली छोड़कर 18 फरवरी को फरार हो गए। जानकारी होने पर कंपनी के मालिक ने दिल्ली के एक थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से दिल्ली पुलिस उनकी तलाश कर रही है। दिल्ली से आई पुलिस की टीम ने बरदह थाने की पुलिस को साथ लेकर आरोपियों की तलाश में खरगीपुर गांव पहुंच कर उनके घरों पर छापा मारा। छापे के दौरान आरोपी घर पर नहीं मिले। पूछताछ पर परिजनों ने बताया कि उनमें से कोई भी आरोपी घर नहीं आए और वे अपने को बिहार में होने की बात परिजनों से बताया है। आरोपितों के न मिलने पर दिल्ली पुलिस बैरंग ही वापस गई

pnn24.in

Recent Posts

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

1 hour ago

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

22 hours ago