Categories: UP

दोगुनी आय को प्रशिक्षित किए जाएंगे किसान

यशपाल सिंह

आजमगढ़ : सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनांतर्गत खेती से दोगुनी आय के लिए 21 विकास खंडों के किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पल्हना ब्लाक के अतिरिक्त शेष विकास खंडों के लगभग 200 से अधिक किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल कटाई एवं सुरक्षित भंडारण, जैविक खेती आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण के सफल संचालन के लिए उप कृषि निदेशक डा. आरके मौर्य ने जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है

पांच मार्च को अतरौलिया के अनंपुर में डा. रामकेवल यादव, अहरौला के मैरोपुर में डा. पंकज ¨सह उपपरियोजना निदेशक, मिर्जापुर के विरादर में डा. हरिनाथ ¨सह यादव, पल्हनी के हरखूपुर में भूमि संरक्षण अधिकारी संगम ¨सह शामिल होंगे। जबकि छह मार्च को तहबरपुर के बसही जरमजेपुर में जिला कृषि अधिकारी डा. उमेश गुप्ता, मेंहनगर के पंदहां संगम ¨सह भूमि संरक्षण अधिकारी, लालगंज के चेवार पश्चिम में डा. हरिनाथ ¨सह यादव, जहानागंज के रोशनपुर में डा. रामकेवल यादव एवं रानी की सराय के शेखपुर में संगम ¨सह, तरवां के महुआपार में डा. हरिनाथ ¨सह यादव, कोयलसा के लहरपार में डा. रामकेवल यादव, सठियांव के देवकली तारन में डा. उमेश गुप्ता प्रशिक्षित करेंगे जबकि 13 मार्च को बिलरियागंज ककरहीं दुलार में डा. उमेश गुप्ता, महराजगंज के कोल मोदीपुर में डा. हरिनाथ यादव, ठेकमा के बहादुरपुर में संगम ¨सह भूमि संरक्षण अधिकारी, उपस्थित रहेगे.

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

12 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

12 hours ago