चीनी मिल सठियांव में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख ठगे
ठगों ने चीनी मिल में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक से तीन लाख रुपये वसूल लिया। एक वर्ष बाद भी नौकरी नहीं दिलाई। पैसा वापसी मांगने पर ठगों ने बेरोजगार युवक के गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। इस पर 17 दिन बाद नगर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम को पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया।
नगर कोतवाली के शेखपुरा गांव निवासी बृजेश कुमार चौहान एक साल पूर्व चीनी मिल में नौकरी के नाम पर जालसाजों के झांसे में फंस कर तीन लाख रुपये दे दिया। चीनी मिल के चालू होने के बाद भी बृजेश को नौकरी नहीं मिली। जालसाज साल भर से नौकरी दिलाने का आश्वासन देते रहे। इस बीच नौकरी न मिलने पर बृजेश ने पैसे वापस करने की मांग करने लगा। पिछले माह 16 फरवरी को शहर दिवानी कचहरी स्थित गेट पर जालसाज मिल गए। पैसे की मांग करने पर बृजेश के साथ मारपीट करते हुए गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। इस पर नगर कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि मुबारकपुर थाने के अबाड़ी गांव निवासी प्रेमचंद चौहान पुत्र जद्दू सहित पांच ने चीनी मिल में नौकरी के नाम पर तीन लाख रुपये वसूल लिया। पैसा मांगने पर हमला कर दिया। इस पर पुलिस ने सोमवार की शाम को आरोपी प्रेमचंद चौहान सहित उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
11 सूत्री मांगों को लेकर के संग्रह अमीन हड़ताल पर
11 सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे संग्रह अमीन मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये। इस दौरान संग्रह अमीनों ने तहसील मुख्यालयों पर धरना- प्रदर्शन किया । सदर तहसील परिसर में धरनारत अमीनों ने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं सगड़ी तहसील में भी अमीनों ने प्रदर्शन किया।
सदर तहसील अध्यक्ष रामसूरत यादव ने कहा कि अमीन 11 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। शासन की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। सरकार जब तक हमारी मांग को पूरा नहीं करेगी ,तब तक प्रांतीय निर्देश पर आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिहर सिंह, सुदर्शन सिंह, अरविन्द अस्थाना, उमा प्रसाद, रामनरायन मिश्र, कन्हैया प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल रहे। सगड़ी संवाददाता के अनुसार तहसील परिसर में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अमीन संघ ने विजय मौर्य की अध्यक्षता में धरना दिया।
उन्होंने कहा कि जब तक हमरी मांग पूरी नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। तहसील अध्यक्ष दीनानाथ मिश्र ने कहा कि सामयिक सेवा को जोड़ कर सेवा व अन्य लाभ दिया जाए। शैक्षिक योग्यता स्नातक , मोटर साइकिल भत्ता सहित अन्य मांग को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मांगों की अनदेखी की जा रहा है। इस दौरान लोगों ने जम कर नारेबाजी की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ओंकारनाथ, मंत्री राम विनय, कोषाध्यक्ष राजाराम यादव, संरक्षक इंदल राम, रामकुंवर, जनार्दन सिंह, रामवृक्ष पांडेय, इंद्रजीत प्रसाद, ओम प्रकाश, बरखू यादव, कृष्णा प्रसाद, श्रीराम यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे
छेड़खानी का विरोध करने पर मां बेटी को मार कर किया अधमरा
तरवा थाने के एक गांव में सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे छेड़खानी का विरोध करने पर मनबढ़ युवकों ने तीन बहनों की जम कर पिटाई कर दी। बेटियों को मारे जाने पर छुड़ाने आई मां को भी लाठी-डंडे से लैस युवकों ने पीट दिया। गंभीर रूप से घायल एक बहन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन ने अंदरूनी चोट आने पर युवती को महिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया।
दहेज हत्या के आरोप में पति देव को 10 साल की सजा
दहेज हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने आरोपी पति को 10 वर्ष के कारावास तथा सास को सात वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। जबकि पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में आरोपी ननद को दोषमुक्त कर दिया गया। यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर-तीन संजय कुमार ने मंगलवार को सुनाया।
सड़क हादसे में महिला की मौत
मुबारकपुर क्षेत्र में सड़क हादसे में मंगलवार को सुबह 45 वर्षीया महिला की मौत हो गई। वहीं अतरौलिया थाना क्षेत्र में बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। जबकि सोमवार की रात में जहानागंज क्षेत्र में हुए हादसे में एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अनिच्छित हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना निवासिनी 45 वर्षीया तपेश्वरी देवी पत्नी बाबू राम मंगलवार को सुबह अज्ञात वाहन के चपेट में गंभीर रूप से घायल हो गई। 108 नंबर पर सूचना मिलने पर एंबुलेंस से उसे लगभग 10 बजे जिला अस्पताल में पहुंचाया गया,जहां पहुंचते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को घर लेकर चले गए।
दूसरी तरफ अतरौलिया थाने के दुराजपुर गांव निवासी 35 वर्षीय शमशेर पुत्र मंुशी मंगलवार को सुबह लगभग 11 बजे बाइक से स्थानीय बाजार में जा रहा था। इस दौरान गांव से निकलते ही सामने से आ रहे बाइक सवार से टक्कर हो गई
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…