यशपाल सिंह
आजमगढ़. जांच प्रक्रिया होने की स्थिति में उनकी मान्यता निरस्त करने की संस्तुति की गई है। ये मदरसे लाभ लेने के लिये खोले गए थे। इन्हें दुकान, कटरे, गौशाला, भूसा घर में मदरसे का बोर्ड लगाकर अवैध रूप में संचालन करते हुए पाया गया। ऐसे 304 मदरसों की मान्यता निरस्त करने की संस्तुति सहित पोर्टल से डिलीट करने की संस्तुति करते हुये मदरसा बोर्ड को सूचना प्रेषित कर दी गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि शासन द्वारा मदरसों में गुणवत्तापरक शिक्षा के प्रोत्साहन के लिये पिछले वर्ष सितम्बर माह में मदरसा पोर्टल लागू किया गया है। जिसमें मदरसों को निर्धारित प्रारूप पर मदरसे से सम्बन्धित सभी सूचना अपलोड करनी थी। जनपद आजमगढ़ में कुल 675 मदरसों द्वारा अपनी सूचना मदरसा वेब पोर्टल पर अपलोड की गयी। जिसके उपरान्त जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजमगढ़ एवं वक्फ निरीक्षक द्वारा पोर्टल किये गये मदरसों का अभिलेखीय व स्थलीय सत्यापन किया गया। सत्यापन में जनपद के लगभग 50 प्रतिशत मदरसे मानक के विपरीत संचालित पाये गये। कुल 675 मदरसों के सापेक्ष 328 मदरसे ही मानक पूर्ण कर रहे थे। फलत: उनको डिजटली लॉक कर दिया गया, वहीं 304 मदरसे मानक के विपरीत संचालित पाये गये।
सत्यापन में ऐसे भी मदरसे मिले जिनकी मान्यता का स्तर प्राइमरी, जूनियर हाई स्कूल का था। उन्होने आगे बताया कि जांच मे मानक पूर्ण करने वाले ऐसे मदरसे बड़ी संख्या में भी मिले जिनके मानक तो प्रत्येक स्तर पर पूर्ण था, परन्तु सुरक्षित निधि व निर्धारित शुल्क नहीं जमा था। जिसे तत्काल जमा करने के लिये मदरसे को निर्देश दिया गया है
तारिक आज़मी डेस्क: संभल स्थित शाही जामा मस्जिद मामले में सुपर फ़ास्ट स्पीड में रफ़्तार…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा मामले को लेकर बड़ी खबर सामने…
मो0 कुमेल डेस्क: जालौन में एक नर्स ने चार लोगों पर गैंग रेप का आरोप…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तरकाशी में दशकों पुरानी मस्जिद को लेकर बढ़ते तनाव के बीच उत्तराखंड…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…