यशपाल सिंह
आजमगढ़. थाने के पास शनिवार की भोर में लगभग तीन बजे रोड पर खड़े ट्रक से फैजाबाद से आ रही स्कार्पियो टकरा गई। स्कार्पियो सवार 22 वर्षीया पालिटेक्निक कालेज की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्कार्पियो चालक और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को अचेतावस्था में शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मऊ जिले के रानीपुर थाने के महासव गांव निवासिनी 22 वर्षीया सोनी यादव पुत्री सुदर्शन यादव फैजाबाद जिले में पालिटेक्निक कालेज में पढ़ती थी। कालेज बंद होने पर शुक्रवार की रात में स्कार्पियो से फैजाबाद से आजमगढ़ आ रही थी। मुबारकपुर थाने के मुस्तफाबाद गांव निवासी 25 वर्षीय बबलू मौर्य पुत्र दिनेश मौर्य स्कार्पियो चला रहा था। स्कार्पियो पर छात्रा के साथ मुस्तफाबाद गांव निवासी 32 वर्षीय लालचंद पुत्र रामजी मौर्य भी सवार था। शनिवार की भोर में लगभग तीन बजे आजमगढ़-फैजाबाद मार्ग पर कंधरापुर थाने से पांच सौ मीटर की दूर पर सड़क पर ट्रक खड़ा था। इस बीच स्कार्पियो अनियंत्रित हो कर ट्रक से टकरा गई। मौके पर ही स्कार्पियो सवार छात्रा की मौत हो गई। जबकि चालक और लालचंद मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
कंधरापुर थानाध्यक्ष सरिता सिंह ने बताया कि मृत छात्रा फैजाबाद पालिटेक्निक कालेज में पढ़ती थी। दोनों युवकों के साथ स्कार्पियो से फैजाबाद से आ रही थी। परिजनों के आने के बाद उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…
शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…
मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…
माही अंसारी डेस्क: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…