Categories: CrimeUP

1 करोड़ 40 लाख 44 हजार 440 रुपय के घोटाला मे जांच कमेटी गठित

यशपाल सिंह

आजमगढ़ : मुबारकपुर कस्बा में बुनकरों के उत्थान के लिए पंजीकृत 11 बुनकर समितियों के खिलाफ एक करोड़ 40 लाख, 44 हजार 440 रुपये मार्के¨टग इंसेंटिव अनुदान के घोटाले में हुई जांच के बाद कार्रवाई का मामला अभी थमा नहीं कि अब अन्य संदिग्ध समितियों की भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इसके लिए जिलाधिकारी चंद्रभूषण ¨सह ने चार सदस्यीय अधिकारियों की टीम गठित की है।

मुबारकपुर की 11 बुनकर समितियों के खिलाफ शिकायत की जांच आख्या प्रस्तुत करने के बाद आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग ने गंभीरता से लेते हुए समितियों को सुनवाई का अवसर देते हुए गबन किए गए सरकारी धन को ब्याज सहित वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिए थे। साथ ही आवश्यकता अनुसार अन्य संदिग्ध समितियों के खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया है। क्योंकि 11 समितियों की जांच आख्या में तीन सदस्यीय टीम ने कस्बा मुबारकपुर के अन्य 150 बुनकर सोसायटियों द्वारा एनएचडीपी योजना के अंतर्गत प्राप्त मार्के¨टग इंसेंटिव अनुदान पत्रावली की रैंडम निरीक्षण करने पर जांच आख्या में आरोपी 11 बुनकर समितियों की तरह अनियमितता परिलक्षित होने की रिपोर्ट दी थी।

जांच आख्या में इस बात पर जोर दिया गया है कि बुनकर बाहुल्य कस्बा मुबारकपुर के बुनकरों को उनके उत्थान के लिए सरकार द्वारा संचालित अनुदान योजनाओं द्वारा देय अनुदान धनराशि का लाभ गरीब बुनकरों को प्राप्त नहीं हुआ है। निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी चंद्रभूषण ¨सह ने अन्य बुनकर समितियों की जांच के लिए समिति गठित की है। इसमें मुख्य कोषाधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, अपर सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग परिक्षेत्र मऊ को नामित किया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

4 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

4 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

5 hours ago