यशपाल सिंह
आजमगढ़ : तरवां क्षेत्र से लगभग ढाई साल पूर्व अपहृत की गई बालिका को पुलिस ने बरदह थाना क्षेत्र के दुलारगंज बाजार से शुक्रवार की सुबह बरामद कर लिया। उक्त बालिका को अपहरण करने वाले 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
तरवां थाना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति की 8 वर्षीय पुत्री का 2 अक्तूबर 2015 को अपहरण कर लिया गया था। इस संबंध में अपहृत बालिका के दादा ने तरवां थाना में अज्ञात के खिलाफ अपहरण की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी अजय कुमार साहनी ने शुक्रवार को इस अपहरण कांड का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तरवां थानाध्यक्ष कृष्णमोहन ¨सह अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे बरदह थाना क्षेत्र के दुलारगंज बाजार पहुंचे।
पुलिस ने बाजार में घूम रहे अपहरणकर्ता तूफानी मुसहर पुत्र सुरजू मुसहर ग्राम हरदाशपुर पांडेय अतरकुशा थाना तरवां निवासी को गिरफ्तार कर लिया। उसके निशानदेही पर अपहृत बालिका को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। गिरफ्तार अपहरणकर्ता के उपर पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह मजदूरी कराने व बड़ा होने पर उसे बेचने के इरादे से ही अपहरण किया था। अपहरण के बाद वह बालिका को लेकर पंजाब चला गया था। पंजाब से पांच दिन पूर्व ही आया था।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…