मनोज गोयल.
लखनऊ. अपनी बेबाक टिप्पणी के लिये अक्सर विवादों और चर्चाओ में रहने वाले सपा के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान ने एक बार फिर से निशाना साधते प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथो लिया है. एक बार फिर से विवादित बयान देते हुवे आज़म खान ने कहा है कि ईद नहीं मनाने वाला शैतान होता है।
उन्होंने कहा, ‘इस्लाम में शैतान ईद नहीं मनाता है। अगर वह ईद नहीं मनाएंगे, तो मैं भी होली नहीं मनाऊंगा। ऐसे में हमारी सिवई और उनकी गुझिया कौन खाएगा। आजम खान गुरुवार को बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता लाल जी वर्मा के बेटे के अंतिम संस्कार में फैजाबाद पहुंचे थे। लखनऊ लौटते वक्त इल्तिफागंज में ब्लॉक प्रमुख डॉ. खुशनुमा नजीब खान के घर में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए ये बातें कहीं।
आजम ने कहा हमें गुझिया नहीं खिलाएंगे–
आजम खान ने योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथो लेते हुवे कहा कि सदन में वह अपराधियों जैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। कहते हैं कि काट डालूंगा। बताएं यह भी कोई भाषा है ?’ आजम ने कहा कि सीएम कहते हैं मुझे हिंदू होने पर गर्व हैं। मैं मुस्लिम हूं। मैं आदमी भी नहीं, इंसान हूं। मुझे इस पर गर्व है। सीएम ने कहा कि मैं हिंदू हूं और ईद नहीं मनाता। मैं कहना चाहता हूं कि अगर आप ईद नहीं मनाएंगे हमारी सिवंई कौन खाएगा ? आपकी गुझिया नहीं कौन खाएगा। हमें गुझिया नहीं खिलाएंगे ? हमारी सिवंई नहीं खाएंगे? यह कैसा हिंदुस्तान होगा? यह हो ही नहीं सकता। हमारे इस्लाम में शैतान ईद नहीं मनाता है। जिस दिन शैतान ईद मना लेगा, उस दिन हमारे धर्म की बल्ले-बल्ले है।
2019 में सूपड़ा साफ हो जाएगा
गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के नतीजों पर आजम खान ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एसपी और बीएसपी गठबंधन से प्रदेश में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। बीजेपी की केन्द्र व प्रदेश की सरकारें विकासकारी नहीं है, बल्कि दोनों सरकारें विनाशकारी हैं। इनका सबका साथ सबका विकास का नारा महज धोखा है। प्रदेश की जनता बीजेपी के एक वर्ष के कार्यकाल में भय, अराजकता के वातावरण में जीने को मजबूर है।’
मंत्री ने किया पलटवार
आजम खान के बयान पर मंत्री सुरेश राणा का पलटवार करते हुए कहा- आजम खान अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। वहीं, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2017 और 2014 में बीजेपी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी, लेकिन 2018 में किसी के सहारे और भारतीय जनता पार्टी की उदासीनता के चलते जो जीत समाजवादी पार्टी को मिली है उस पर ज्यादा ना उछलें।
क्या कहा था योगी आदित्यनाथ ने?–
सीएम योगी आदित्यनाथ से जब पूछा गया कि दीवाली अयोध्य्या, होली मथुरा में अब ईद कहा मनाएंगे। जवाब में उन्होंने कहा था ‘मैं हिन्दू हूं ईद नहीं मनाता और इसका गर्व है और शांति पूर्वक ईद मनाने के लिए सरकार सदैव काम करेगी।’
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…