सुदेश कुमार
बहराइच- नगरीय निकायों (नगर पालिका/नगर पंचायत) के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए अनारक्षित वर्ग (महिला) व अन्य पिछड़ा वर्ग के 01-01 पद पर सदस्यों को निर्वाचित किये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी (जि.यो.स.) अजय दीप सिंह द्वारा निर्वाचन हेतु सार्वजनिक नोटिस जारी कर दिया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी (जि.यो.स.) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार नाम निर्देशन पत्र निर्वाचन अधिकारी (जि.यो.स.) को जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष, कलेक्ट्रेट बहराइच पर 20 मार्च 2018 को पूर्वान्ह 11-00 बजे से अपरान्ह 04-00 बजे तक दिये जा सकते हैं। नाम निर्देशन पत्रों की जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष, कलेक्ट्रेट बहराइच पर जांच 20 मार्च 2018 को अपरान्ह 04-00 बजे से प्रारम्भ होगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापस लेना चाहता है तो वह 24 मार्च को पूर्वान्ह 11-00 बजे से अपरान्ह 03-00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर वापस ले सकता है।
श्री सिंह ने बताया कि यदि निर्वाचन में मतदान आवश्यक हो तो मतदान 28 मार्च 2018 को पूर्वान्ह 08-00 बजे से अपरान्ह 03-00 बजे के बीच सम्पन्न होगा तथा मतगणना 28 मार्च 2018 को अपरान्ह 03-00 बजे से प्रारम्भ की जायेगी। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र के प्रपत्र 2(i) तथा प्रपत्र 2ख 16 से 20 मार्च 2018 तक पूर्वान्ह 11-00 बजे से अपरान्ह 04-00 बजे तक विकास भवन परिसर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) से प्राप्त किये जा सकते हैं।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…