Categories: UP

तहसील कार्मिकों को प्रदान किया गया आपदा न्यूनीकरण का प्रशिक्षण

सुदेश कुमार

बहराइच 21 मार्च। आपदा न्यूनीकरण कार्यक्रम अन्तर्गत जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण बहराइच के तत्वावधान में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत मंगलवार को पूर्वान्ह में ब्लाक सभागार मिहींपुरवा (मोतीपुर) में तथा अपरान्ह में तहसील सभागार नानपारा में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सम्बन्धित तहसील के अधिकारियों/कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों एवं कोटेदारों को आपदा न्यूनीकरण के लिए अग्निकाण्ड व भूकम्प बचाव तथा प्राथमिक चिकित्सा के सम्बन्ध में व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

तहसील मिहींपुरवा व नानपारा में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के जिला आपदा विशेषज्ञ सुनील कुमार कन्नौजिया, अग्निशमन अधिकारी द्वितीय शिव कुमार मिश्रा व अन्य सहयोगियों तथा पंचशील संस्था के पंकज पाठक द्वारा रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित सभी सम्बन्धित को अग्निकाण्ड व भूकम्प के समय बचाव के बेहतर तरीकों तथा बरती जाने वाली सावधानियों तथा प्राथमिक चिकित्सा इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आपदा विशेषज्ञ सुनील कुमार कन्नौजिया ने भूकम्प के प्रकार तथा भूकम्प से बचने के प्रभायी उपायों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी आपदा के समय छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, वृद्धजनों, दिव्यांगजन तथा पिशेषकर ऐसे लोगों को प्राथमिकता प्रदान करनी चाहिए जो स्वयं की सहायता के लिए सक्षम न हो। उन्होने बताया कि जनपद बहराइच भूकम्प ज़ोन 4 की श्रेणी में आता है। यह क्षेत्र भूकम्प की दृष्टि से अतिसंवेदनशील है। अग्निशमन अधिकारी द्वितीय शिव कुमार ने अग्निकाण्ड के प्रकारों एवं अग्निशमन यंत्र के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की साथ ही गैस सिलेंडर मे लगी आग को बुझाने का डिमान्सट्रेशन प्रस्तुत किया। उन्होंने अग्निशमन यंत्र को घर, आफिस और वाहन मे लगवाने का भी सुझाव दिया। जबकि पंकज पाठक ने प्राथमिक चिकित्सा के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान की।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) कुंवर विरेन्द्र मौर्य, तहसीलदार राजेश कुमार मिश्र, रजिस्ट्रार कानूनगो सईद अहमद खान, तहसीलदार नानपारा घनश्याम एवं रजिस्ट्रार कानूनगो सलीम अहमद, सम्बन्धित तहसीलों के लेखपाल, ग्राम प्रधान व कोटेदार सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

17 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

17 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

17 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

18 hours ago