Categories: UP

चेयरमैन प्रतिनिधि ने सौंपा मण्डल रेलवे प्रबंधक को पत्रक

संजय राय 

चितबड़ागाँव (बलिया) – स्थानीय नगर पंचायत स्थित रेलवे स्टेशन परिसर में चेयरमैन प्रतिनिधि अभिराम त्रिपाठी ने मण्डल रेलवे प्रबंधक एस के झा को यात्री सुविधाओं को लेकर पत्रक सौंपा । कस्बे के रेलवे स्टेशन पर चेयरमैन प्रतिनिधि अभिराम त्रिपाठी ने यात्री सुविधाओं को लेकर पत्रक सौंपा तथा बताया कि चितबड़ागाँव रेलवे स्टेशन स्थापना काल से ही पूर्वोत्तर रेलवे का प्रमुख व्यवसायिक स्टेशन रहा है किन्तु अभी तक यहां पर कोई प्रतिक्षालय नहीं बन पाया और न ही शुद्ध ठण्डा पानी पीने के लिए कोई आरो प्लांट की व्यवस्था की गयी साथ ही महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था की गयी । जबकि स्टेशन के दक्षिण दिशा में मदारी शहीद पीर बाबा का पवित्र स्थल, सरकारी अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, पशु चिकित्सालय , ऐतिहासिक बरइया पोखरा, कृषिमंडी, वीयर हाउस, बस स्टैंड, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, कांशीराम आवास सहित दर्जनों गांवों से अधिक की आबादी है इस परिस्थिति में ओवर व्रिज या स्वचलित सीढ़ी की व्यवस्था अति आवश्यक है । श्री त्रिपाठी ने बताया कि कस्बासहित ग्रामीण इलाकों के लोग विभिन्न राज्यों में कार्य करने वाले लोगों को लखनऊ – छपरा एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस ट्रेनों का अप व डाउन की ठहराव के साथ ही आरक्षण केंद्र की तत्काल व्यवस्था की जाए । अगर इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं होने से आमजनों , बालिकाओं , महिलाओं तथा बुजुर्गों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बताया कि पूर्व में रेल महाप्रबंधक सहित तमाम आलाअधिकारियों को पत्रक सौंपकर अवगत कराया गया था मगर अब तक कोई कार्य नहीं हुआ जिससे आसपास के लोगों में खासा नाराजगी जाहिर की है ।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

12 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

12 hours ago