बलिया : बिल्थरा रोड मारपीट की घटना में चोटिल आटो चालक अमीरचन्द राजभर (37) पुत्र बुनेला राजभर निवासी डूहा विहरा की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी जिसके विरोध में परिजनों के साथ आटो चालको ने घटना के विरोध में शव को सड़क पर रखकर शनिवार की प्रातः करीब एक घंटे तक बिल्थरारोड-बलिया मार्ग को नदुआ चट्टी के सामने जाम कर दिया। सूचना पाकर पहुचे एसडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव ने वार्ता कर घटना का मुकदमा दर्ज करने व अनुमन्य सरकारी आर्थिक सहायता देने का भरोसा देकर जाम को समाप्त कराया। पुलिस ने मृतक अमीरचन्द की पिता बुनेला राजभर की तहरीर पर भादसं. की धारा 304 के तहत एक नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु कर दिया है। विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक बीपी सिंह को सौंपी गयी है।
उभांव थाने में दर्ज प्राथमिक के अनुसार बताया गया है कि मृतक अमीरचन्द राजभर विगत 20 मार्च की शाम करीब 5.30 बजे अपना आटो नं. यूपी 52 टी 0751 को लेकर बिलथरारोड के लिए जा रहा था। सामने से एक बाईक आकर आटो से भिड़ गयी। इस घटना को लेकर आरोपी ने अन्य लोगों के साथ अमीरचन्द राजभर की जमकर पिटाई कर दी। चोटिल हालत में अमीर चन्द का बलिया सदर अस्पताल बलिया व वाराण्सी में कराया गया। लेकिन उपचार के दौरान वाराणसी में अमीर चन्द की मौत हो गयी। वाराणसी में पुलिस ने शव का पीएम करा दिया। शव को परिजन सीधे लेकर घटना स्थल पहुंच गये और घटना के विरोध में बिल्थरारोड-बलिया राजमार्ग को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया था। सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर उभांव थाने के निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह के साथ व नगरा पुलिस मौजूद रही।
किसान बीमा से मिलेगा मृतक की पत्नी को पांच लाख-एसडीएम
बलिया:बिल्थरा रोड एसडीएम सुशील लाल ने बताया कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक अमीरचन्द के पत्नी को 30 हजार रुपये, किसान बीमा दुर्घटना बीमा के तहत 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदाने करने, कृषि भमि आवंटित कराने, सरकारी आवास दिलाने व विधवा पेंशन उसकी पत्नी को दिये जाने हेतु सिकन्दरपुर तहसील के एसडीएम से वार्ता भी की है, जो उसे मिलेगा। यह प्रक्रिया सिकन्दरपुर तहसील से ही पूरी होगी। चूंकि मृतक अमीरचन्द राजभर सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र का निवासी है।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…