बद से बदतर हुई रेवती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
संजय राय.
बलिया – जनपद के रेवती नगर पंचायत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वर्तमान समय में बद से बदतर हो गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती में रविवार की सुबह तकरीबन आठ बजे इलाज के लिए गयी एक चार वर्षीया सुधा की प्राण चिकित्सक के अभाव में चला गया जिसे देखते हुए रेवती नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बांसडीह विधान सभा के जनसेवक कनक पाण्डेय अनशन पर बैठ गए । देखते ही देखते आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए जहां पर भारी पुलिस बल तैनात हो गए ।
बताया जाता है कि विगत कई वर्षों से उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक नदारद है जहां आसपास सहित ग्रामीण इलाकों के लोग इलाज के लिए आते व जाते हैं जहां पर सभी कमरों में ताला लटका हुआ है आने-जाने वाले मरीजों का हालचाल पूछने कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं हैं साथ ही केंद्र के अंदर दवा उपलब्ध नहीं है जबकि बाहर से खरीदना पड़ता है । वार्ता के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि जब तक समुचित व्यवस्था नहीं की जाती तब तक अनशन से नहीं हटेंगे अनवरत जारी रहेगा ।