चितबड़ागांव बलिया। प्रदेश में एक ओर जहां योगी सरकार अवैध बूचड़खानों और गोकशी पर कठोर अंकुश लगाए हुई है, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की मिलीभगत है से जिले में पशु- तस्कर सक्रिय हैं । प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में पशु तस्करों की गाड़ियां धड़ल्ले से जाती है उनमें किंचित एक-दो पकड़ में आ जाती हैं, और उन पर भी दबाव से या मिली-भगत से हीलाहवाली कर दी जाती है। बलिया बक्सर मोड़ पर 4 मार्च रविवार सुबह 7:00 बजे हिंदू युवा वाहिनी एवं गौरक्षकों ने गोवध के लिए ले जा रहे पशु तस्करों की तीन गाड़ियों को पकड़ा जिनमें चौथा तस्कर अपनी गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ४मार्च रविवार सुबह ७:00बजे मोबाइल से मिली सूचना पर हि.यु.वा.एवं गोरक्षकों की संयुक्त दल पहले से ही चितबड़ागांव-मोड़ पर मौजूद था। जैसे ही पशु-तस्करों की गाड़ियां आती दिखाई पड़ी,सतर्क हो गए और चार गाड़ियों को रोक कर पुछ-ताछ करने लगे। पशु-तस्वीरों में मिल्की मठिया निवासी विनोद यादव, फेफना थाना अन्तर्गत बैना निवासी – योगेन्द्र यादव, फेफना निवासी सतीश चौहान को उनकी गाडियों एंव गायों के साथ पकड़ लिया जिनमें एक तस्कर अपनी गाड़ी लेकर भाग निकला।पशु-तस्वीरों ने उन्हें १०-१०हजार रुपये रिश्वत देने की बात कही।इस बात से उन्हें वास्तविकता समझते देर न लगी और पशु-तस्कर को एक झापड़ जड़ दिया और शेष तीनों गाड़ियों को पशुओं सहित हिंदू युवा वाहिनी और गौरक्षकों ने मुकामी थाने के सुपुर्द कर दिया।हि.यु.वा.के ब्लाक प्रभारी संजीव चंद्र तिवारी, नगर अध्यक्ष विनीत सिंह, गो-रक्षक दल के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह कौशिक अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।दोनों प्रभारियों का कहना है कि न तो तस्करों के पास गायों से संबन्धित कोई कागजात था न वाहन चालकों के पास लाइसेंस व गाडियों के कागजात।और दूसरी तरफ पुलिस रफादफा की कोशिश के जुगाड़ में लगी हुई है।इस वावत थाना अध्यक्ष का कहना है कि सभी से कागजात मंगवाया गया है, आने पर उचित कार्यवाही होगी।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…