उमेश गुप्ता.
बलिया : बिल्थरा रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म कार्य में मानक की खुलेआम अनदेखी के कारण 3 मार्च को एक यात्री घटिया निर्माण के चलते चला गया जान ट्रेन पर चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म की ईंट खिसकने से ट्रेन से कटकर यात्री की मौत हो गई थी। इसके बावजूद रेल महकमा पूरे प्रकरण पर मौन है। यह कतई सही नहीं है।
उक्त सवाल उठाते हुए नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्रक भेजा है। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री को भेजे पत्रक में उक्त निर्माण में सफेद बालू, घटिया ईंट का प्रयोग एवं मानक की पूरी तरह से अनदेखी का आरोप लगाया है। साथ ही क्षेत्रीय रेल अधिकारियों के सुपरवाइ¨जग का भी अभाव बताया। कहा कि निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था पर मानो रेल महकमा पूरी तरह से मेहरबान है। रेलवे स्टेशन के पश्चिम हिस्से से रेल की भूमि से अवैध रूप से मिट्टी की खोदाई भी धड़ल्ले से कराई जा रही है। इसके कारण रेलवे प्लेटफार्म से सटी जमीन के पास काफी गहरी खाई बन गई है, जो जानलेवा हो रही है।
रेल महकमे के उच्चाधिकारियों की बेपरवाही के कारण सरकार की भी जमकर किरकिरी हो रही है। तीन मार्च को केरल के लिए ट्रेन पकड़ने हेतु गोरखपुर जाने के लिए अशोक (50) निवासी सोनबरसा अपने रिश्तेदार जयप्रकाश व अजय के साथ बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। शाम पौने सात बजे के आसपास गोदान एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म की ईंट खिसक गई और वह ट्रेन के नीचे गिर गए। इस बीच ट्रेन खुल गई और उनकी कटकर मौत हो गई
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…