Categories: UP

फिर गर्म हो उठी महामना की बगिया, बीएचयू के छात्रो ने फिर किया हंगामा, प्राक्टर से इस्तीफे की मांग

मोहम्मद कैफ़ व फिरोज अहमद

वाराणसी सर्व शिक्षा की राजधानी कहे जाने वाली काशी हिन्दू विश्वविद्यालय आज एक बार फिर सुलग उठा छात्र सडको पर उतर और कूड़े के डब्बे में आगजनी कर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया और चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी कर उनके इस्तीफे की माँग किया. छात्रो का आरोप है कि चीफ प्रॉक्टर द्वारा छात्र के साथ बदसलूकी किया गया है।

छात्रों का हंगामा

बीएचयू में आज एक बार  फिर हंगामा हुआ इस बार छात्रो का आरोप था कि चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह द्वारा उनके साथी छात्र से बदसलूकी से किया गया है. इसी घटना से नाराज रुइया के छात्रों ने हॉस्टल के बाहर हंगामा शुरू कर दिया देखते ही देखते छात्रों ने पास रखे कूड़े के डब्बो को भी आग लगा दी, और सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

छात्रों ने की चीफ प्राॅक्टर रोयना सिंह के इस्तीफ़े की मांग

छात्रों ने साथी छात्र से बदसलूकी का आरोप लगाते हुए विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह के इस्तीफे की मांग किया और यही मांग पर अड़े रहे है. छात्रों के हंगामे की सूचना के बाद BHU के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला है।  छात्रों की माने तो चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह द्वारा संस्कृत सर्व विद्या संकाय के छात्र को अपने कार्यालय में बुलाकर उसके साथ न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि उसे  जान से मारने की धमकी भी दी है। जो भी हो लेकिन लगातार हो रहे बवाल और हंगामे से एक  बात तो साफ़ है कि अब विश्वविदयलय में शिक्षा के इस माहोल के साथ कोई ज़हर भी घुल रहा है. अक्सर ही छात्र अपनी विभिन्न मांगो के साथ सड़क पर उतर जा रहे है. वही कुछ जानकारों की माने तो इस प्रकार से छात्रों के पढ़ाई का माहोल ख़राब हो रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

मध्य प्रदेश: 10 हाथियों की मौत पर बोले जीतू पटवारी ‘ये मौत कोई दुर्घटना नही, उनको ज़हर दिया गया था’

तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पिछले कुछ दिनों के भीतर…

8 mins ago

गुलरिया चीनी मिल का घूमा चक्का, नए पेराई सत्र का डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…

18 hours ago

समेकित प्रोत्साहन योजना से बन्द सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को संजीवनी

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…

18 hours ago