साकिब अहमद
बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन शराबबंदी का असर कही दिखता नही। शराबंबदी लागू होने के बाद भी कही भारी मात्रा में शराब बरामद हो रहा है तो कही शराब पीकर आ रहे शराबी। बिहार पुलिस जो शराबबंदी को सफल बनाने के लिए शराब का सेवन करने और शराब कारोबारियों को हवालात की हवा खिलवा रही है वही सीवान की पुलिस खुद शराब का सेवन कर अपने ही पुलिस बलों से गाली-गलौज और मार-पीट करती हुई नज़र आ रही है।
दरौली थाने में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों ने अपने ही थानें के जमादार प्रमोद कुमार तिवारी और छोटा बाबू रमेश कुमार सिंह पर शराब पीकर मार-पीट करने और भद्दी-भद्दी गालियां देने का आरोप लगाया है। इस बाबत होमगार्ड के जवानों ने दरौली थाना प्रभारी को आवेदन देकर इन दोनों पर कार्यवायी की मांग की है। अब देखना है की जो बिहार पुलिस शराब को लेकर इतनी सख्त दिख रही है और शराब कारोबारियों एवं शराबियों पर कार्यवाही करती दिख रही है वो शराब के नशे में धुत होकर अपने ही जवानों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस पर क्या कार्यवाही करेगी।
क्या है पूरा मामला
दरौली थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में जवानों ने आरोप लगाया है कि 08 मार्च को संध्या गश्ती से वापस लौटने पर थाने में मौजूद जमदार प्रमोद कुमार तिवारी और छोटा बाबू रमेश कुमार सिंह शराब के नशे में धुत थे और आते ही उनलोगों के साथ गाली-गलौज करने लगे। जब इसकी शिकायत फ़ोन पर पुलिस निरीक्षक मैरवा से की गयी तो वे 12 बजे रात में थाने पहुंचे और उनका बिना मेडिकल कराये ही वापस लौट गए। साथ ही जवानों का कहना है कि जमदार और बड़ा बाबू रोज शाम को थाने में शराब का सेवन करते है।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…