Categories: BiharPolitics

बोले नीतीश- लॉ एंड ऑर्डर और शराबबंदी पर कोई समझौता नहीं

 सुमित भगत (सनी)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर हादसे में बच्चों की मौत पर दुख जताया. हादसे के बाद पहली बार उन्होंने सदन में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दुर्घटना करने के बाद दोषी भाग कर कहां जाएगा, पकड़ा ही जाएगा. जरूरत इस बात की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.

राज्यपाल के अभिभाषण का विधानसभा में जवाब देते हुए सीएम ने कहा बिहार में आबादी का घनत्व ज्यादा है. मैंने इस संबंध में अधिकारियों की बैठक बुलाकर विस्तृत चर्चा की है. सड़क दुर्घटना मामले में सजा का प्रावधान कम है. हमलोग इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या बिहार की स्थिति को देखते हुए हमलोग कानून में सुधार कर सकते हैं या नहीं. सीएम ने लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाने पर भी जोर दिया.

इस बीच प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आप मामले को ट्वीस्ट कर रहे हैं तो नीतीश ने जवाब देते हुए कहा कि ये हमलोगों की आदत नहीं है. सीएम ने तेजस्वी यादव को धैर्य रखने की सलाह दी. लॉ एंड ऑर्डर पर सीएम ने कहा कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम लगातार इस विषय पर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. पहले जिला स्तर पर क्राइम की परीक्षा हो रही थी. हमने थाना स्तर पर आंकड़ें मंगवाए हैं. थानेवार समीक्षा की जा रही है. पुलिस बल को मजूबत करने के सारे प्रयास किए जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि जल्द ही एक नंबर भी जारी किया जाएगा और सूचना के आधार पर एक से डेढ घंटे के भीतर कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए तकनीक पर काम चल रहा है.

सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब थानेदारों के तबादले के नियम बनेंगे. एसपी की मर्जी से अब ट्रांसफर नहीं होंगे. कानून व्यवस्था और अपराध अनुंसधानी की अलग इकाई हर थाने में होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि विवाद को लेकर कई अपराध होते हैं और हमलोग इस पर तेजी से काम कर रहे हैं. सारा काम 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा.

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

16 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

17 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

17 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

18 hours ago