Categories: NationalPolitics

दिख रहा है भाजपा का गृह युद्ध, श्यामा चरण गुप्ता ने नन्दी को हार का ज़िम्मेदार बताया.

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : लगता है भाजपा अब उपचुनावों के हार को पचा नहीं पा रही है और भाजपा नेता एक दुसरे पर ही आरोप प्रत्यारोप करने में लग गए है. फूलपुर और गोरखपुर भाजपा के लिये दोनों ही सीट कही न कही प्रतिष्ठा से जुडी हुई थी. जहा गोरखपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद और उनकी पूर्व सीट थी वही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की सीट फूलपुर थी. मगर दोनों ही सीट पर भाजपा को निराशा हाथ लगी है.

इस असफलता के बाद भाजपा में आपसी खीचातान तेज़ होती दिखाई दे रही है. अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले इलाहाबाद के सांसद श्यामा चरण गुप्ता ने भाजपा नेताओं के अति आत्मविश्वास को जहा हार का कारण बताया है वही प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर भी निशाना साधते हुवे कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान नंदी की मुलायम और मायावती के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भी हार का बड़ा कारण बनी है।

ज्ञातव्य हो कि कैबिनेट मंत्री नंदी ने चार मार्च को इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती की तुलना रामायण के खलनायक पात्रों से कर दी थी। उनके इस बयान के बाद सपा और बसपा ने तमाम स्थानों पर प्रदर्शन किया। मामला बढ़ता देख नंदी ने लिखित रूप से अपना बयान वापस ले लिया था।

सांसद श्यामा चरण गुप्ता ने हार के बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली में बयान दिया कि नेताओं का आत्मविश्वास और नंदी की टिप्पणी उपचुनाव में हार का बड़ा कारण बन गई। उधर नंदी से उन्हें हार के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे उनकी बुद्धि और विवेक के बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं करनी है। वे पिता तुल्य हैं। मैं उनका सम्मान करता हूं। वे कब क्या बोल दें उसके बारे में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता जानते हैं। रही बात मेरी टिप्पणी की तो मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि होली के अवसर पर मैंने सिर्फ व्हाट्सऐप में आए एक चुटकले का जिक्र किया था। इसके बाद मैंने अपनी बात भी वापस ले ली थी।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

18 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

18 hours ago