क्षेत्रीय विधायक ने अपने कार्यालय पर लगाया जनसुनवाई चौपाल

सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी रविवार को क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बलरामनगर स्थित कार्यालय पर नववर्ष के मौके पर जन सुनवाई चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें गरीबों के राशन कार्ड, विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन आदि के रजिस्ट्रेशन कराने एवं साथ साथ राशन कार्ड बनाने के लिए प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग , विधायक नंदकिशोर गुर्जर व संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। चौपाल में हजारों क्षेत्रवासी पहुंचे। मौके पर ही सैकडों लोगों को राशन कार्ड बनाकर वितरित किए गए तथा रजिस्ट्रेशन कराए गए। सभी को एक सप्ताह में राशन कार्ड जारी करने का आदेश दिए।

इस मौके पर राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि मोदी योगी की सरकार है, राशन वितरण में किसी तरह का भ्रष्ट्राचार बर्दास्त नही किया जाऐगा। राशन डीलर गरीबों का राशन खा जाते थे। जबकि राशन के असली हकदार महंगी दर पर राशन खरीदने के लिए विवश थे। प्रदेश में प्रतिदिन हजारों गरीबों के राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होने विभाग के अधिकारियों को लोनी में प्रतिदिन 250 राशन कार्ड बनाने के लिए विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कार्यालय पर चार दिन लगातार शिविर लगाने के आदेश दिए। उन्होने संपन्न लोगों से राशन कार्ड न बनवाने की अपील करते हुए कहा कि फूड डिपार्टमेंट के अधिकारी किसी से रिश्वत की मांग करते है तो वह उसकी सीधी शिकायत उनसे अथवा विधायक नंदकिशोर गुर्जर से करें तत्काल उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाऐगी। मिलावट खोर दुकानदारों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाऐगा। उन्होने लोगोें को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरों के हित में बनाई गई योजनाओं की जानकारी दी तथा अधिक से अधिक मजदूरों से श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने किया।कार्यक्रम में निर्विरोध नवनिर्वाचत गाजियाद जिला पंचायत अध्यक्ष पति पवन मावी का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया ‌। इस मौके पर प्रमुख रुप से संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी शिवकुमार त्यागी, विजय शर्मा, रामकुमार त्यागी, लोनी उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रतन सिंह भाटी, अरविंद गोयल, मुरारी लाल लौहरा, अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष विनोद मित्तल, कैलाश गर्ग, राजेश गर्ग, अजय गर्ग, प्रमोद उपाध्याय, सभासद नितिन शर्मा, कमल शर्मा, विनोद नागर, अनूप भडाना, प्रमोद कुशवाह, निशांत धामा, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत ठाकुर, सुदेश भारद्वाज, रूपेन्द्र चौधरी, महेश प्रधान, कृष्ण बंसल, गल्लु प्रधान, सचिन शर्मा, पार्षद गौरव सौलंकी, जयप्रकाश बघेल, हिमांशु लौहरा, राजकुमार मास्टरजी, प्रवेश दत्त भारद्वाज, संगीता ठाकुर, भावना विष्ठ आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *