Categories: Crime

बीती रात युवक की गोली मारकर हत्या कोबरा टीम पर गोली मारने का आरोप

गौरव पाण्डेय

मैनपुरी. बीती रात बाजार करने आए युवक की कोतवाली से चंद दूरी पर क्रिश्चियन तिराहे पर गोली मार दी गयी जिसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई जिससे परिजनों ने काफी रोष है परिजनों का आरोप है कि हत्या कोबरा टीम के सिपाही ने की है गुस्साए परिजनों ने ईशा नदी चौराहे पर जाम लगा दिया.

पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के क्रिस्चियन तिराहे की है वताया जाता है कि गुरुवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला रते निवीसी संजीव पुत्र हरीशंकर किसी काम से बजार आ रहा था उसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल गश्त कर रहे कोवरा टीम की मोटरसाइकिल से टकरा गई जिसके चलते दोनों में विवाद हो गया आरोप है कि उसी दौरान कोबरा टीम के एक पुलिस वाले ने उसे गोरी मार दी आनंद फानन में वहां मौजूद कुछ लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जिसकी गंभीर हालत देखते हुए सैफई रेफर कर दिया गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने लाश को रखकर ईसन नदी चौराहे पर जाम लगा दिया.

उनकी मांग थी कि आरोपी सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए रफ्तार किया जाए वही उनके परिजनों को मुआवजा दिलाया जाए जाम की सूचना मिलते ही जनपद के आला अधिकारी व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई और नियंत्रण करने का प्रयास करती रही लेकिन गुस्साए परिजनों ने उनकी एक न सुनी और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते रहे काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ब कुछ बुद्धिजीवी की मदद से परिजनों को आश्वासन दीया कि उनकी सभी मांगों पर विचार कर उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाएगा वही शव का पेनल के माध्यम से पोस्टमार्टम करा वीडियोग्राफी कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस आश्वासन के बाद परिजनों ने प्रशासन की बात पर अमल करते हुए जाम खोल दिया अब देखना यह होगा कि प्रशासन अपने आश्वासन में कितना खरा उतरता है

pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

1 hour ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

2 hours ago