Categories: Religion

चक्रपाणि, आचार्य प्रमोद कृष्णन फर्जी बाबा घोषित

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की इसी बैठक में परिषद की ओर से दो बाबाओं को फर्जी करार देने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। इसमें दिल्ली के चक्रपाणि महाराज और सम्भल के आचार्य प्रमोद कृष्णन शामिल हैं। परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने कहा कि ये दोनों बाबा किसी संन्यासी परंपरा से नहीं आते हैं। इसके पहले परिषद 17 बाबा को फर्जी घोषित कर चुका है।

कौन है आचार्य प्रमोद कृष्णम

आचार्य प्रमोद कृष्णम प्रदेश के संभल जिले में कल्कि भगवान का मंदिर बनाने को लेकर बेहद चर्चा में रहते हैं। कल्कि धाम के पीठाधीश्वर व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंदिर बनाने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी. कांग्रेस के नेता और संत आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीते वर्ष संभल के कम्बोह गांव में कल्कि धाम बनाने का एलान किया था। इसके निर्माण का लोगों ने विरोध किया तो यहां पर कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन ने शिलान्यास पर छह नवंबर को रोक लगा दी थी।

कौन है स्वामी चक्रपाणि महाराज

गाजियाबाद में दाऊद इब्राहिम की कथित कार को जलाने वाले स्वामी चक्रपाणि महाराज ने गोरखपुर में लोकसभा उप चुनाव में हिंदू महासभा की तरफ से मैदान में उतरने की घोषणा की थी। अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज अक्सर ही विवादित को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।

pnn24.in

Recent Posts

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

4 mins ago

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

1 day ago