Categories: UP

विद्यालय पत्रिका “प्रज्ञा 2018” का हुआ लोकार्पण

विकास राय

गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक क्षेत्र के जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर में विद्यालय की पत्रिका प्रज्ञा 2018 का लोकार्पण किया गया। प्रज्ञा पत्रिका का लोकार्पण प्रख्यात लेखक, भोजपुरी के सशक्त हस्ताक्षर कृष्णायन के रचयिता डा रामबदन राय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र राय प्रधान प्रतिनिधि जोगा मुसाहिब के द्वारा की गयी।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा दिनेश कुमार सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। विद्यालय के प्रवन्धक वरिष्ठ सपा नेता राजेश राय पप्पू ने मुख्य अतिथि डा राम बदन राय का माल्यार्पण एवम अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मान किया। डा राम बदन राय ने प्रज्ञा पत्रिका का लोकार्पण किया।कार्यक्रम को डा दिनेश कुमार सिंह प्रधानाचार्य, अवकाश प्राप्त शिक्षक भोला पाण्डेय, प्रवन्धक राजेश राय पप्पू के द्वारा संबोधित किया गया। डा दिनेश सिंह ने प्रज्ञा पत्रिका के बारे में बिस्तार से प्रकाश डाला

अपने संबोधन में प्रवंधक राजेश राय पप्पू ने कहा की इस पत्रिका के प्रकाशन कार्य के लिए पूरा विद्यालय परिवार सराहना का पात्र है। आप सभी गुरूजन एवं छात्र छात्राओं के सहयोग से ही यह कार्य संभव हुवा है। अपने संबोधन में डा राम बदन राय ने कहा की इस प्रज्ञा पत्रिका को पढ कर कोसो दूर से भी कोई ब्यक्ति इस विद्यालय के बारे में जान सकता है। आज शहनशीलता लूप्त हो रही है लेकिन वह विकास जिससेे शहनशीलता आये इस प्रज्ञा पत्रिका से हो सकता है। विनयशीलता शिक्षा का अहम तत्व है। आपने कहा की प्रज्ञा का अर्थ ज्ञान होता है।

ज्ञान की और बुद्धि का अर्थ आपने समझाते हुवे कहा की बुद्धि का विकास एक निश्चित समय तक ही होता है परन्तु ज्ञान और विद्या हर समय बढता रहता है और यह मरते समय तक हम सबके साथ रहता है। यह विद्यालय निर्विवाद रूप से जनपद का प्राचीनतम विद्यालय है। प्रवंधक राजेश राय पप्पू के कुशल संरक्षण में विद्यालय ने सांस्कृतिक एवं खेल कूद पठन पाठन समेत सभी क्षेत्र में प्रगति की है। बौद्धिक, शारीरिक एवम मानसिक विकास के साथ साथ सर्वांगीण विकास हुवा है।आपने कहा की हर शब्द का अलग अलग अर्थ है।विमोचन और लोकार्पण की ब्याख्या करते हुवे आपने कहा की जिसे किसी ने देखा न हो वह विमोचन की श्रेणी में है। पत्रिका के छपने तक बहुत से लोगों ने इसे देखा है इस लिए यह विमोचन नहीं लोकार्पण की श्रेणी में आता है। अंत में आपने सभी के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

सभी आगन्तुकों को विद्यालय परिवार की तरफ से प्रज्ञा पत्रिका भेंट की गयी।इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक भोला नाथ पाण्डेय,डा शिवचरण गौतम, डा सुधीर कुमार श्रीवास्तव, मु०इकबाल,रामनरेश, सूर्य नाथ राय, अवधेश राय, अजीत कुमार सिंह, कांति भूषण राय, इन्दूशेखर राय, श्याम बहादुर राय, रजनीकांत राय, नरसिंह यादव, मोती चन्द सिंह यादव,श्रीराम चौबे, अभिषेक तिवारी, चन्द्रमा सिंह यादव, अशोक सिंह यादव,यशपाल सिंह, डा विजेन्द्र सिंह, दिवाकर पाण्डेय, राम जी राय, काजल तिवारी, मधुकर पाण्डेय,सत्य नरायण यादव, मोहन राम, रामकिशुन, राम प्रवेश, जितेन्द्र, बृजेश खरवार, संजय पाण्डेय, आनन्द शंकर राय, प्रिया राय ,गौरी, आमोद राय, ओमप्रकाश,समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

2 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

2 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

2 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

4 hours ago