Categories: NationalReligion

होली का त्यौहार मनाया गया शांति पूर्ण ढंग से, चारों ओर रही मौज-मस्ती व रंगों की रही बहार

सरताज खान

गाजियाबाद / लोनी शुक्रवार के दिन क्षेत्र में रंगों का त्योहार होली पूरी मौज-मस्ती व आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान महिला हो या पुरुष छोटे हो या बड़े सभी ने अपने-अपने तरीके से त्यौहार का आनंद लिया। जिसमें मुस्लिम भाइयों ने भी अपनी खूब भागीदारी निभाई। वहीं अगले दिन पुलिस ने भी ढोल व बैंड बाजों की धुन पर थिरकते हुए खूब गुलाल व रंग उड़ाते हुए अपनी होली मनाई।

पिछले कई दिनों से उत्साहित बच्चों ने दिन निकलने के साथ ही होली के रंग खेलने की शुरुआत कर दी थी। जो एक दूसरे पर रंग डालने की होड़ में दिनभर अपने गली-मोहल्लों में दौड़ते रहे। इस दौरान वह इतने उत्साहित दिख रहे थे कि घंटों बाद भी मानो थकान भी आज उनसे कोसों दूर हो। यही नहीं वह गलियों में आने- जाने वालों पर अपने घरों की छतों से दिनभर रंग बिरंगा पानी भी बरसाते रहे।

दूसरी और युवा वर्ग भी अलग-अलग टुकड़ियों में ढोल-नगाड़ों के साथ विभिन्न प्रकार के रंग गुलाल व अभीर से सारोबार होली के अनेक गीतों पर थिरकते हुए एक दूसरे के साथ ठिठोली करने से भी नहीं चूक रहे थे और होली के रंगों से रंगे विभिन्न जयकारे लगा रहे थे चारों ओर ऐसे नजारे को देख लग रहा था मानो उस दिन सबकुछ होलीमय हो गया हो। हालांकि इस दौरान कुछ लोग होली की मस्ती के नाम पर नशे में इतने मदहोश नजर आए जो वास्तव में होली की खुशी को दागनुमा करने के अलावा और कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

दिखा शालीनता का रंग

होली के रंग खेलने के दौरान जहां लोग अपने हम उम्र साथियों को विभिन्न प्रकार के रंग-गुलाल लगाकर एक दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे थे वही किसी बुजुर्ग महिला या पुरुष के मिलते ही वह उन्हें तिलक करने के साथ उनके चरण स्पर्श करने से भी नहीं चूक रहे थे। बुजुर्ग भी अपने बच्चों की खुशी में एक रंग होकर उनका खूब साथ देते हुए उनके सुखी जीवन की कामना करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दे रहे थे।

आपसी भाईचारे की बनाई मिसाल

हिंदू समुदाय के त्यौहारो में अपना एक विशेष महत्व रखने वाले उक्त त्योहार पर विभिन्न रंगों से सरोबार जहां सभी हिंदू वर्ग मौज- मस्ती के साथ पर्व का आनंद ले रहे थे। ऐसे में बहुत से मुस्लिम भाइयों ने भी होली पर्व के दौरान बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जो एक दूसरे को गले लगाकर त्यौहार पर एक रंग होने की भूमिका अदा कर रहे थे। वास्तव में लोनी के लिए यह आपसी भाईचारे व सौहार्द की एक और मिसाल दर्ज हुई है।

अधिकारी कर्मचारी हुए एक रंग

उपरोक्त के अतिरिक्त अगले दिन सुबह होली के रंगों में रंगने की बारी पुलिस महकमे की थी क्षेत्र के तीनों थाना क्षेत्रों की विभिन्न पुलिस चौकियों पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी सुबह होली के रंगों में रंगते हुए दिखाई दिए जो इस दौरान जहां अपने वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचकर उन्हें होली के रंगों में रंगकर पर्व की बधाई दे रहे थे। वही इस दौरान ढोल व बैंड बाजों की धुन पर नाचते- कूदते हुए वह अपने अधिकारियों को भी अपनी मस्ती में शामिल करने से नहीं चूक रहे थे। अधिकारीगण भी अपने अधीनस्थों की खुशी में रंगते हुए उनके साथ एक रंग होते हुए दिखाई दिए।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

11 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

12 hours ago