Categories: CrimeKanpur

योगी शासन में नहीं सुरक्षित हैं साधु संत, दबंगो ने किया संतो को लहू लुहान

श्रीकांत साहू.

कानपुर नगर थाना चकेरी के मंगला विहार में संतो की पूजा अर्चना से नाखुश होकर दबंगो ने चार संतो को लाठी डण्डे से पीट पीट कर लहू लुहान कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महंत श्री 108 रमैया बाबा उम्र लगभग 70 वर्ष श्री शिव हनुमान मंदिर दहेली आदर्श विहार मंगला विहार रामादेवी कानपुर में विगत 50 वर्षों से मंदिर प्रांगण में ही रहकर पूजा पाठ व मंदिर की देख भाल करते हैं।

विगत कई वर्षों से हर नवरात्रि के अवसर पर मंदिर प्रांगण में ही भागवत कथा व भन्डारे का आयोजन भी क्षेत्रिय जनता के संहयोग से कराते चले आ रहे हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महंत जी ने भागवत कथा आदि का आयोजन रखा हुआ था। आरोपों को आधार माने तो क्षेत्र में ही रहने वाले दबंग रामगोपाल उसके पुत्र रजनी कान्त व लक्ष्मी कान्त आदि को महंत का ये पूजा अर्चना पसंद नही आता कल सुबह जब महंत जी और अन्य साधु संत मंदिर में हवन कर रहे थे तब दबंग रामगोपाल उसके दोनो पुत्र और अन्य 8-10 लोगो के साथ लाठी डंडे से लैस होकर महंत और उनके साथ मौजूद अन्य साधुओं को पीट पीट कर लहुलुहान कर दिया।

पुलिस में भी अच्छी पैठ रखते है दबंग

महंत ने आरोप लगाते हुवे बताया कि उनके साथ हुई मार पीट की घटना की जानकारी जब उन्होने दहेली सुजानपुर पुलिस को दी तो पुलिस से उलटा महंत को ही जांच के नाम पर चौकी में ही काफी देर बैठाये रखा व दबंगों ने पुलिस के सामने ही दबाव डालकर महंत से सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

क्या की पुलिस ने कार्यवाही

महंत के साथ हुई मारपीट में दहेली सुजानपुर पुलिस मौन बनी रही और जाँच का हवाला देकर महंत को चौकी से चलता किया। उन्होंने इतनी भी जेहमत उठाना उचित नही समझा कि महंत को मारपीट में आयी चोटो का डॉक्टरी परीक्षण कर ले।महंत का कहना है कि उनके व उनके साथ मौजूद अन्य साधु संतों के साथ जो दबंगो ने बर्बरता की है इसके लिए वह चुप नही बैठेंगे न्याय के अधिकारियों के पास गुहार लगायेगे और दबंगो को सजा दिला कर रहेगें। अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आपने ही प्रदेश में साधु संतों के साथ हुए इस घटनाक्रम में दबंगो के खिलाफ क्या कार्यवाही करवाते है

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

4 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

5 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

5 hours ago