समीर मिश्रा
कानपुर नगर 24 मार्च 2018 | कानपुर नंबर वन था , नंबर वह है और नंबर वन प्लस हो जाये इसके लिए सरकार प्रयास रत है | लखनऊ कानपुर के बीच जल्द बनने जा रहा है, एक्सप्रेस वे जो 60 मिनट में लखनऊ तथा 30 मिनट में अमौसी एयर पोर्ट पहुंचाएगा | कानपुर एयर पोर्ट विस्तार के लिए भूमि अधिग्रण का कार्य पूर्ण हो चुका है , जिसमें बाउंड्रीवाल का कार्य प्रारम्भ हो गया है | सभी विभाग आपस में सामंजस्य से ही कार्य करेंगे, अत : इसके लिए समंजस स्थापित करने हेतु एक नई प्रणाली बनाई जाऐगी ताकि विभागों में असमंजस न रहे | गरीबो के बिजली के बिल ज्यादा भेजकर उसमे दलाली करने वाले गिरोह पर कार्यवाही की जायेगी | दक्षिणांचल में जिला अस्पताल का निर्माण खाली की गयी मौरंग मण्डी स्थल में बनेगा | सी0 एस0 आर0 फण्ड से बड़ी गौशाला बनाई जायेगी जिसमें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने एक माह का वेतन देगें | नगर निगम समस्त शौचालयों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे ताकि ये साफ रह सकें | जिलाधिकारी जिला अस्पतालों का औचक निरीक्षण करे | आगरा ,कानपुर झांसी , चित्रकूट इलाहबाद में डिफेंस काड़ीडोर स्थापित होगा | 4 लाख 60 हजार से अधिक के एमयू हुए है जो जल्द ही उत्तर प्रदेश में निवेश करेंगे, हर हाल में कानपुर का विकास होगा इसके लिए सरकार गंभीर है |
उक्त अभिव्यक्ति / निर्देश प्रदेश के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हॉउस में आयोजित बैठक / प्रेस वार्ता में व्यक्त किये | उन्होंने कहा कि यदि किसी को भी कष्ट होता है तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित होगी , किसी भी गरीब का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए | अपराध व अपराधियों के प्रति जीरो टालरेंस की निति अपनायी जाये , भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जिलाधिकारी को कदम उठाना है, उन्होंने कहा कि शासन को जनता प्यारी है न की अन्य अत : जन हित के कार्यो को सर्वोच्च रखा जाये |
उन्होंने कहा की समाजकल्याण विभाग समीक्षा में उन्होंने पाया कि सभी पत्रों को पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है अत: वह अपनी कार्य प्राणली को सुधारे और पत्रों को पेंशन का लाभ दिलाये | उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की वह यह सुनिश्चित करे कि जो पेड़ विभाग द्वारा लगाए जाये वह जीवित आवश्य रहे | इसके साथ ही उन्होंने यातायत समीक्षा में निर्देशित किया कि जो भी योजनाए संचालित हो वो धरातल में आवश्य दिखे इस बात पर विशेष ध्यान दे और नगर को जाम से मुक्ति दिलाये | उन्होंने पेयजल आपूर्ति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएसआर फण्ड से पाइपलाइन पेयजल योजना पर बल दिया जाये | कानपुर का चयन स्मार्ट सिटी के रूप में किया गया है और इसके विकास में राज्य सरकार, भारत सरकार दोनों मिलकर इसे स्मार्ट नगर बनाएंगे |
उन्होंने बीएसए को निर्देशित किया कि जिन बच्चों के प्रवेश दिलाया है उन बच्चों का टीकाकरण हुआ की नहीं देखें यदि नहीं तो उसका टीकाकरण करवाए | उन्होंने ओडीएफ योजना के अन्तर्गत मण्डल मुख्यालय सहित सभी मण्डलीय जिलों को 2 अक्टूबर से पूर्व खुले में शौच ( ओडीएफ ) मुक्त करना है |
कार्यक्रम से पूर्व उप मुख्य मंत्री जी ने सर्किट हॉउस में प्रेसिडेन्शियल कक्ष , वीवीआईपी कक्ष , पार्किंग , बाउण्ड्रीवाल एवं पार्किंग पहुंच मार्ग के निर्माण जिसकी लागत 491 . 36 लाख के कार्यो का भूमि पूजन किया |
बैठक में विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार , बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा , एमएलसी अरुण पाठक , एवं नगर निगम मेयर प्रमिला पाण्डेय के अतरिक्त जिलाधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , वीसी केडीए सौम्या अग्रवाल , मुख्य विकास अधिकारी अभिषेस आनंद , नगर आयुक्त अविनाश सिंह आदि अन्य अधिकारी उपस्थित थे |
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…