Categories: Kanpur

मौलिक अधिकारों के हनन को लेकर एच ए एल कानपुर और क्षेत्रीय जनता में हुआ संघर्ष

श्रीकांत साहू.

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में आज सुबह एच ए एल टाउनशिप गेट पर एच ए एल लेबर कॉलोनी, टटियन झनाकु, पटेल नगर हरिजन बस्ती व शक्ति नगर के सेकड़ो लोग आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गये और जी एम एच ए एल के खिलाफ नारे बाजी करनी शुरू कर दी।

क्या है पूरा प्रकरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार एच ए एल कानपुर की एच ए एल टाउनशिप कॉलोनी रामादेवी में है उसी के अगल बगल टटियन झनाकू, पटेल नगर हरिजन बस्ती, एच ए एल लेबर कॉलोनी व शक्ति नगर आदि मोहल्ले है, जो कि आजादी के समय से बसें हुए है, इन सभी मोहल्ले के लोगो को निकलने के लिए एक सार्वजनिक रोड है जो की इसे नेशनल हाइवे से जोड़ता है। जैसे ही क्षेत्रीय लोगों को जानकारी मिली कि एच ए एल के अधिकारियों के आदेश से इस सार्वजनिक रोड को बंद किया जा रहा हैं इस खबर के फैलते ही सैकड़ो की तादाद में महिलाओ और पुरुषों मे आक्रोश भर आया और सभी एच ए एल टाउनशिप कॉलोनी गेट के बाहर धरने पर बैठ गए और अधिकारियों के फैसले पर विरोध जताने लगे।

बताते चले की इन सभी महोल्लो मे लगभग 10000 की आबादी है जो कि इस समस्या से प्रभावित होगी। लोगो ने यह भी बताया क्षेत्र में दो मंदिर है जिस पर एच ए एल ने अपना ताला डाल रखा है जिससे लोगो का उक्त मंदिरों में जाना बंद हो गया है, और दो मोहल्लों की सीवर लाइनों को भी बंद कर दिया है जिससे मोहल्लों में नालिया बचबचा रही है और बीमारी फ़ैलने का खतरा बना हुआ है।

प्रशासन हुआ सतर्क

रक्षा विभाग से संबंधित मामला होने की वजह से कानपुर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर चकेरी तत्काल मौके पर पहुँचे और स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अधिकारियों को सूचित किया कुछ ही समय मे सी ओ कैंट व कई थानों का फ़ोर्स मौके पर पहुँच गया व आक्रोशित लोगों की समस्या को सुन कर सार्वजनिक रास्ता न बन्द होने का आश्वाशन दिया और आक्रोशित लोगों को शान्त कराया।

क्या बोले एच ए एल के अधिकारी

विवाद की सूचना पर ए सी एम 2 कानपुर पहुँचे और क्षेत्रीय लोगो की समस्या को सुना, लोगो ने अपनी समस्या का लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया तदोपरान्त एच ए एल के अधिकारी भी थाने आये और बताया कि उनके पास सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से सूचना है की उनकी सुरक्षा व्यवस्था को खतरा है जिसकी वजह से उन्हें ये कदम उठाना पड़ा।

अब देखना यह है कि लोगो की समस्या का समाधान कैसे होगा ?

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

20 hours ago