हमारा देश भारत हमेशा अपनी सांस्कृतिक , सौन्दर्यता , तरह -तरह के दार्शनिक स्थलो की वजह से विदेशों में सुर्खियों में रहा है। अन्य देशों के मुकाबले हमारा भारत देश ज्यादा से ज्यादा दार्शनिक सौन्दर्यता का केन्द्र बना हुआ है। विदेशी यात्रियों का आवागमन हमारे देश की सौन्दर्यता पर चार चाँद लगा देता है। लेकिन कुछ अराजक तत्त्वों के कारण यही चाँद में दाग भी लग जाता है । जी हाँ ! आपको बता दे कि मामला जनपद- कौशाम्बी के थाना – सराय अकिल क्षेत्र का जहाँ दिनाँक – 17.03.2018 दिन शनिवार को वियतनाम से देश का भ्रमण करने के लिए कुछ बौद्ध भिक्षु आये। जब वो भ्रमण कर इलाहाबाद के लिए निकले तो अचानक एक जगह पर अपना बैग रखकर टॉयलेट करने गए। इतने में ही कुछ अराजक तत्वों ने उनका बैग ले रफूचक्कर हो गए।
जिसकी जानकारी थाना सरायअकिल में हुई तो रिपोर्ट दर्ज कर कौशाम्बी पुलिस ने पोस्टर, मीडिया, सोशल मीडिया, द्वारा व सभी आसपास के गाँव मे जाकर बैग बरामद करने हेतु जन-जन अपील की । परिणामस्वरूप आज दिनाँक – 20.03.2018 को थाना – सरायअकिल के अंतर्गत ग्राम- तरना-तरनी के ग्राम प्रधान द्वारा टेलीफ़ोन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया गया कि चोरी हुआ बैग किसी सार्वजनिक स्थान पर रखा पाया गया। प्रशासन द्वारा बैग को कब्जे में लेकर जाँच की गई तो कैमरा , लेन्स, डॉलर, आदि लगभग 5 लाख तक कि कीमत के सभी सामान सुरक्षित पाए गए। कौशाम्बी पुलिस द्वारा वियतनाम के बौद्ध भिक्षु को अवगत करा दिया गया है। अभी वो वाराणसी में हैं। शीघ्र ही विधिक कार्यवाई कर बैग उन्हें सम्मान के साथ वापस कर दिया जाएगा। व बैग ले जाने वाले कि तलाश में पुलिस जुटी है। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये अवगत कराया गया। व अपराधियो को जल्द खोज कर उचित कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…