Categories: National

घटिया सामग्री प्रयोग करने का आरोप लगा, सौंपा ज्ञापन

सरताज खान

गाजियाबाद / लोनी मंगलवार तहसील दिवस के दौरान भारतीय किसान यूनियन भानु ने जिला मुख्य विकास अधिकारी को नगर पालिका अधिकारियों व ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते नाला निर्माण व अन्य निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री प्रयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध एक शिकायती पत्र देते हुए उक्त गंभीर प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए मांग की है

यूनियन जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा के नेतृत्व में दिए गए उक्त शिकायती पत्र के माध्यम से उन्होंने आरोप लगाया है कि इंदिरापुरी से लेकर बंथला फाटक तक इंटरलॉकिंग व नाला निर्माण और दूसरा नाला नीलम फैक्टरी से लेकर संगम बिहार पुलिस चौकी तक हुए उक्त निर्माण कार्यों में नगर पालिका अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल कराया गया है। जो अभी भी जारी है। सभी निर्धारित मानको को ताक पर रखते हुए किए जा रहे उक्त निर्माण कार्य का यदि कोई विरोध करता है तो ठेकेदार की ओर से जनता को काम बंद करने की धमकी दी जाती है।

यही नहीं स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत लोनी में जो शौचालय निर्माण हुए है, गुणवत्ता के आधार पर ठीक नहीं है। यहां तक कि शौचालय में पानी की व्यवस्था भी नहीं है कुछ जगह तो पुराने शौचालय पर ही निर्माण करा दिया गया। सच तो यह है की नगर पालिका के ठेकेदारों व अधिकारियों की मिलीभगत से बहुत बड़ा घोटाला किया जा रहा है।

यहां क्षेत्र में काम तो हो रहा है मगर काम के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला भी हो रहा है लोनी की भोली-भाली जनता को विकास के नाम पर ठगा जा रहा है। शर्मा ने अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कराई जाने के लिए मांग की हैं। जिन्होंने यह चेतावनी दी है कि यदि समय रहते ऐसा नहीं हुआ तो मजबूर होकर भारतीय किसान यूनियन (भानु) विशाल धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। इस दौरान प्रमुख रुप से राजकुमार गौड़, दिनेश पांडे, आदिल पठान, शंकर शर्मा, तेजिंदर, संदीप चौधरी, धर्मेंद्र रावल, रवि गुज्जर अमित कुमार, अजीत राणा व विश्वास ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

मध्य प्रदेश के शिवपूरी में इंसानियत हुई शर्मसार: दलित युवक द्वारा बोरवेल से पानी लेने के जुर्म में पीट पीट कर हत्या

तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…

33 seconds ago

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

10 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

11 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

11 hours ago