Categories: Special

अतिक्रमण कार्यों पर नहीं कोई लगाम, हर समय बना रहता है जाम

सरताज खान

गाजियाबाद / लोनी दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर ग्राम पाभी सादकपुर के सामने सड़क पर एक ओर खड़े सैकड़ों टट्टू ठेले व अन्य वाहनों ने इस कदर कब्जा बना रखा है कि कई किलोमीटर तक वह वनवे बनकर रह गया है।

इस मार्ग पर वाहन चालकों द्वारा किए गए उक्त कब्जे को संबंधित विभाग द्वारा भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाने से जहां आवागमन पूरी तरह प्रभावित है वही दुर्घटनाएं होना भी आम बात बनी हुई है। दिल्ली से सीधा गंगोत्री जाने वाले मुख्य मार्ग पर ग्राम पाभी के सामने खजूरी पुस्ता से टोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र तक मार कर एक और बड़ी संख्या में खड़े रहने वाले इन ट्रको व अन्य वाहनों को को देख कर लगता है मानो वह स्थान उनकी पार्किंग के लिए छोड़ा गया हो। चालकों का आवागमन में हो रही बाधा वह आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से कोई लेना देना नहीं है। जिनका सिंडिकेट इस कदर हावी है कि यदि कोई उनका विरोध करता है तो उनके साथ गाली-गलौज से मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। मुख्य मार्ग होते हुए भी पुलिस प्रशासन पर भी भारी पड़ता नजर आ रही है।

दुर्घटनाओं में हो चुकी कई की मौत

मार्ग अवरुद्ध के मामले में उक्त वाहन चालकों की वर्षों से चली आ रही इस खुली गुंडागर्दी पर संबंधित विभाग द्वारा कोई लगाम नहीं कसे जाने का ही नतीजा है कि वहां खड़े उक्त वाहनों के कारण हुए अतिक्रमण में रोजाना इजाफा ही होता जा रहा है। जबकि उनके गैर कानूनी रूप से खड़े उनके वाहनों के कारण मार्ग के एक और का रास्ता पूरी तरह ठप हो चुका है और मजबूरीवश अत्यंत व्यस्त रहने वाले इस मार्ग के एक ओर से ही वाहनों को आना जाना पड़ रहा है। जिसके कारण वहां दुर्घटनाएं होना आम बात बनी हुई है जो अब तक कई लोगों को लील चुकी है।

संबंधित विभाग दिख रहा लाचार

उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग के एक और की सड़क पर कई किलोमीटर तक अपना कब्जा बनाए बैठे ट्रक व अन्य वाहन चालकों व उनके स्वामियों की नागरिकों द्वारा अनेक बार मौखिक में व लिखित शिकायत की जा चुकी है। मगर ना जाने क्यों उनके विरुद्ध आज तक कोई कार्य कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा सकी है। हालांकि कुछ माह पूर्व तत्कालीन एसडीएम महोदय ने मामले में कई शिकायत मिलने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ऐसे कई वाहनों को सीज भी किया था मगर उनकी उक्त कार्रवाई का अतिक्रमण कार्यों पर कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आया और मार्ग पर आज तक उनका कब्जा बना हुआ है और वहीं क्षेत्रवासी भी इस बात से हैरान है कि आखिर संबंधित विभाग की ऐसी क्या मजबूरी है जो उक्त मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने में लाचार नजर आ रहा है

pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

2 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

2 hours ago