गाजियाबाद / लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बैहटा हाजीपुर में अवैध रूप से तार जलाने का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नतीजन मंगलवार के दिन उस समय एक विषम परिस्थिति बन गई जब भारी मात्रा में जलाए जा रहे तारों के कारण वहां से निकले धुंए के अंबार व बदबू ने आस-पास के लोगों का सांस लेना भी मुश्किल कर दिया और लोगों को मजबूरन पुलिस और दमकल विभाग को सूचित करना पड़ा। हालांकि क्षेत्रवासियों का आरोप है कि वह तार जलाने का अवैध धंधा स्वयं पुलिस मिलीभगत से ही संचालित है।
उल्लेखनीय है कि बैहटा हाजीपुर क्षेत्र में पड़ने वाली अनेक ऐसी कालोनियां है जिनके आस-पास प्रात: या देर शाम सिल्वर, तांबा व अन्य धातु निकालने के लिए लोग वहां तार फूंकते हैं। जिनका यह गैरकानूनी गोरखधंधा वर्षों से चला आ रहा है जिससे निकलने वाली जहरीली गैस के कारण वहां आस-पास की कॉलोनी वासियों का वहां रहना दूभर बना हुआ है। कमजोर व गरीब तबके के यहां के लोग न ही अपने घर बार को छोड़कर कहीं जा सकते और न ही एनजीटी का उल्लंघन कर इस धंधे में संलिप्त लोगों का खुलकर विरोध कर सकते हैं।
यही कारण है कि तार जलाने का यह सिलसिला यूं ही लगातार जारी है। जिनकी उक्त घातक करनी एक बार फिर मंगलवार के दिन क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत बनकर सामने आई। जिनके द्वारा भारी मात्रा में जलाए गए तारों के कारण चारों ओर जहरीला प्रदूषण फैल गया तथा वहां से निकलने वाले दमघोटू जहरीले धुएं के कारण लोगों का सांस लेना भी मुश्किल बन गया था और लोगों को पुलिस और दमकल विभाग को सूचित करना पड़ा। जिनकी कार्यवाही मात्र तसल्ली भर नजर आई। लोगो का का कहना है कि यही कारण है कि इस धंधे पर कोई कारगर अंकुश नहीं लगाए जाने से लोग विभिन्न प्रकार की घातक बीमारियों के शिकार होते जा रहे हैं जिसके चलते कई लोग अपनी जान तक गवा चुके हैं।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…