Categories: Crime

दो नामजद व एक दर्जन से अधिक लोगो के खिलाफ हुआ केस दर्ज

वाहिद अहमद

मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के सिद्धा अहिलासपुर में उस समय अफरातफरी मच गया जब एक दर्जन से अधिक दवंगो ने एक व्यक्ति के कट्रेन सेड व बाउन्ड्रीवाल को गिराते हुए मार पीट करने पर आमदा हो गये। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही एसएचओ नीरज पाठक दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपियो के धर पकड में लगे रहे।तथा पीडित के तहरीर पर दो नामजद व एक दर्जन से अधिक दवंगो के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटे रहे।

जितेन्द्र वर्मा पुत्र रामवृक्ष निवासी कत्तकौली, सिद्धा अहिलासपुर में नन्दौर निवासी पीएन मल्ल से कुछ महीनो पुर्व बैनामा लिया था। जिस पर कट्रेन सेड व बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कराते हुए निवास कर रहे थे। दूसरी तरफ उसी भूमि पर अपना हिस्सेदारी बताते हुए वृजभूषण वर्मा निवासी खुटा बहोरवा थाना उभाव जनपद बलिया द्वारा भूमि को कब्जा किया जा रहा था|

तदोपरान्त पीडित ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह से किया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी ने इस मामले को श्रावस्ती माडल में लगाते हुए पिछले दिनो समाधान करा दिया था।लेकिन वृजभूषण सर्मा प्रशासन के इस निर्णय को मानने को तैयार नही हुआ।एक दर्जन से अधिक लोगो के साथ मिल कर गुरूवार सायं जितेन्द्र वर्मा के कट्रेन सेड व बाऊन्ड्री बाल को गिरा दिया।जिससे मौके पर अफरातफरी मच गया।

वही घटना की सूचना पाकर एसएचओ नीरज पाठक मौके पर पहुंचकर दवंगो के धर पकड में लगे रहे।तदोपरान्त पीडित ने पुलिस को तहरीर देते हुए वृजभूषण व इसके लडके श्रीपति के साथ एक दर्जन अन्य लोगो के खिलाफ सम्बन्धित धारा में केस दर्ज कराया। इस बावत एसएचओ नीरज पाठक का कहना था कि श्रावस्ती माडल में किये गये सीमांकन के अनुरूप पीडित को पुन: कब्जा दिला दिया गया है।तथा आरोपियो के धर पकड हेतु छापेमारी जारी है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

19 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

20 hours ago