Categories: UP

मऊ – कचहरी परिसर में महिला अधिवक्ता और महिला क्षेत्राधिकारी के बीच हुई जमकर झड़प, अधिवक्ता हुवे एकजुट

आसिफ रिज़वी.

मऊ। जिले में दिवानी कचहरी गेट पर आज उस समय  हंडकम्प मच गया जब गेट पर चेकिगं के दौरान पुलिस वालो ने एक महिला अधिवक्ता की गाडी को चेकिंग के दौरान उसके साथ में दुर्व्वहार किया जिसको देखते ही कचहरी परिसर में सैकडो की संख्या में अधिवक्ता आक्रोशित होकर पहूँच गये और पुलिस वालो के साथ मे जमकर झडप किया ।

प्रकरण में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिवनी कचहरी में मऊ जिले के सदर विभानसभा के बाहुबली विधायक मुख़्तार की पेशी थी। जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया था। कोर्ट के गेट पर चौकसी के दौरान आने जाने वालो की सघन तलाशी अभियान महिला सीओ के द्वारा चलाया जा रहा था। इसी बीच अधिवक्ताओ की गाडियो का भी चेकिंग किया जाने लगा इसी दौरान एक महिला अधिवक्ता गेट पर जैसे ही गाडी लेकर पहूँची तब तक पुलिस वालो ने उनकी गाडी को रोकते हुवे चेकिंग करने लगे. महिला अधिवक्ता का आरोप है कि इस चेकिंग के दौरान पुलिस वालो के द्वारा उनके साथ में दुर्वव्हार किया गया। लेकिन जैसे ही पता चला कि यह महिला अधिव्कता है तो पुलिस वालो पिछे हट गये इस बीच महिला सीओ और महिला अधिव्कता के बीच में काफी तेज़ झडप हुई। महिला अधिवक्ता ने सीओ पर गाली गलौज का आरोप भी लगाया है।

चेकिंग अभियान के दौरान एक महिला अधिवक्ता के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने पर अधिवक्ताओं में हड़कम्प मच गया। यह खबर आग की तरह कचहरी कैम्पस में फैल गयी। जिसके बाद अधिवक्ताओं में हड़कम्प मच गया। जिसको लेकर अधिवक्ताओं व महिला सीओ के बीच काफी कहा सुनी भी​ हुई।बता दे कि जिले के क्लास ए के ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिहं को सदर विभानसभा के बाहुबली विधायक मुख्तार अन्सारी पर साजिश कर हत्या करनवाने का आरोप लगा था जिसमें मुख्य गवाह रामसिहं मौर्या और उनके गनर सतीश सिहं को जिले के दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के पुराने एआरटीओ आफिस के समाने 19 मार्च 2010 को  गोली मारकर हत्या कर दिया गया था जिसमें भी मुक्ख्तार अन्सारी को 120 बी तहत आरोपी बनाया गया था जिसमें आज उनकी कोर्ट में पेशी होनी है। जिसको लेकर सुरक्षा के इन्तजाम किए गये थे और सुबह से चेकिंग किया जा रहा था हालाकि इसी बीच अधिवक्ता और पुलिस वालो के बीच में झडप हो गयी जिस पर सीओ से पुछने पर कि क्या मामला है उन्होने कुछ नही बोला और बयान देने से मना कर दिया।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

4 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

4 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

4 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

6 hours ago