घोसी/मऊ :शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह द्वारा घोसी कोतवाली का निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर बैरिकों के साथ परिसर की साफ सफाई पर असन्तोष जाहिर कर साफसफाई करने के साथ बैरिकों में सीएफएल बल्ब के साथ पंखों को ठीक करने का निर्देश दिया। साथ ही सी ओ अरशद जमाल को निर्देश दिया की परिसर में बन रहे बैरिकों को जल्द बनाने हेतु ठीकेदार को निर्देश दे।इस अवसर पर कोतवाल डी के श्रीवास्तव के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
एसपी ललित कुमार सिंह द्वारा कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण में कार्यालय पहुचकर वहा मौजूद मुंसी जमुना सिंह से आवश्यक जानकारी लेने और निर्देश के बाद शस्त्रगार का निरीक्षण कर हथियारों के रखरखाव पर संतोष व्यक्त किया। इसके बाद सभी बैरकों के निरीक्षण में पाया कि अधिकांश बैरक जर्जर है। रौशनी के लिये बल्ब लगा पाया।साफसफाई ठीक नही थी।कोतवाल डी के श्रीवास्तव को निर्देश दिया की सभी बैरकों में एलसीडी बल्ब के साथ पर्याप्त मात्रा सीलिंग फैन लगाया जाय।साफ सफाई में बैरेक में रहने वाले भी सहयोग करे।साथ ही निर्देश दिया की जो बैरेक जर्जर है,उनको कंडम घोषित कराले।साथ ही निर्देश दिया की परिसर में रखे वाहन को पीछे कही खाली स्थान पर रखने के साथ उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाय।
निरीक्षण में पाया कि 96मुकदमे की विवेचना लम्बित है।उसको जल्द पूर्ण कर न्यायालय भेजवाये।प्रदेश,जिला के साथ तहसील व थाना दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का सही और समय के अंदर निस्तारण का निर्देश दिया।पाया कि मात्र दो अपराधी वांच्छित है।इस पर संतोष जाहिर करते हुये उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही।साथ ही हत्या के मामले के सही खुलासे को लेकर कोतवाली पुलिस की पीठ थपथपाई।साथ ही रात्रि गस्त को और प्रभावी करने को सी ओ को निर्देश दिया।