मऊ. हमारी नेता बहन मायावती जी ने आज साम्प्रदायिक ताकतों को हरा के हिन्दुस्तान के लिये एक संदेश दे दिया है कि अब साम्प्रदायिक ताकतें बढ़ने वाली नही बल्कि इनके ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम बसपा करेगी . बहन जी को उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए हार्दिक धन्यवाद, एवं बीजेपी को हराने में अति-महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए हार्दिक बधाई, बीएसपी द्वारा समर्थन से ही आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री अपनी सीट नही बचा पाये,
बीएसपी की हर नीति ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ पर आधारित, बीएसपी ही ‘समतामूलक’ समाज स्थापित करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है !
उक्त बाते मुख़्तार अंसारी के पुत्र और पूर्वांचल में यूथ आइकान बनकर उभरे बसपा नेता अब्बास अंसारी ने हमसे बातचीत करते हुवे कही. इन्होने कहा कि बहन जी ने सांप्रदायिक ताकतों को प्रदेश में रोकने के लिये जिस प्रकार की निति बनाई वह सफल रही और उसी सफलता का निष्कर्ष रहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ही अपनी अपनी सीट हार गये है.
बताते चले की आज सपा की जीत पर केवल सपाई ही ख़ुशी नहीं मना रहा है बल्कि बसपा कार्यकर्ता भी इस मौके पर अपनी ख़ुशी को मनाया. इसी कड़ी में मऊ में बसपा कार्यकर्ताओ ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर इस जीत को एतिहासिक जीत बताया है.
फारुख हुसैन डेस्क: डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हरा कर अमेरिकी राष्ट्रपति पद का…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी के सबसे बड़े सामूहिक हत्याकांड जिसमे एक ही परिवार के पांच…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में पानी टंकी के पास उस वक्त…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता थाने में तैनात 2023 बैच की महिला सब-इंस्पेक्टर रेणु विश्वकर्मा का…
अनुपम राज वाराणसी: फूलपुर पुलिस ने चोरी के मामलों में वांछित अभियुक्त चन्दन सोनी को…
शफी उस्मानी वाराणसी: बुधवार को छठ महापर्व की पूर्व संध्या पर असि घाट से संत…