Categories: UP

स्वस्थ लोकतंत्र के लिये पारदर्शिता एवं जवाबदेही अत्यन्त आवश्यक-जिलाधिकारी

शिवाकांत पांडेय

प्रतापगढ़ जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा है कि भारतीय लोकतंत्र के लिये पारदर्शिता एवं जवाबदेही दो ऐसे तत्व है जिनका समावेश लोकतंत्र में अत्यन्त आवश्यक है। श्री कुमार कल सायंकाल प्रतापगढ़ महोत्सव के मंच पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन एवं सर्वांगीण विकास में मीडिया की पहल संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होने कहा कि यह सही है कि मीडिया समाज का आइना है और समाज में जो घटनाये घटित होती है उसको प्रदर्शित करना मीडिया का दायित्व है किन्तु उन्होने कहा कि प्रस्तुतीकरण में भाषा का और विचारों का एक संस्कार होना चाहिये और मीडिया बन्धुओं से यही अपेक्षा है कि वे अपने लेखनी के माध्यम से समाज को जो परोसे वह इसी रूप में होना चाहिये।

उन्होने कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अत्यन्त महत्वपूर्ण है और यह संविधान संवत भी है किन्तु अभिव्यक्ति का माध्यम इस प्रकार का होना चाहिये कि समाज में सौहार्द बना रहे और आपसी मेल-मिलाप भाईचारा कायम रहे ताकि भारतीय लोकतंत्र की मजबूती बनी रहे। सर्वांगीण विकास में मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुये उन्होने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से प्रतापगढ़ के पत्रकारों के ऋणी है जिनकी लेखनी से उन्हें बहुत ही जानकारी प्राप्त होती है जिनका प्रयोग वह प्रशासन के संचालन में करते है। समय समय पर जनपद में अनेक महत्वपूर्ण अवसरों पर यहां की मीडिया ने प्रशासन का जो सहयोग दिया है वह काबिले तारीफ रहा है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर पत्रकार सम्मेलन में बाहरी जनपदों से आये हुये वरिष्ठ पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालो में इलाहाबाद के सम्पादक रह चुके वरिष्ठ पत्रकार डा0 जगदीश द्विवेदी, हिन्दोस्थान समाचार एजेन्सी के स्टेट ब्यूरो के सम्पादकीय प्रभारी श्री पी0एन0 द्विवेदी, अमृत प्रभात एन0आई0पी0 से जुड़े पूर्व सी0ई0ओ0 श्री बी0पी0 तिवारी, आकाशवाणी इलाहाबाद के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री लोकेश शुक्ल, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री मुनेश्वर मिश्र, प्रतापगढ़ के पूर्व जिला सूचना अधिकारी श्री जे0एन0 यादव सम्मिलित है।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ पत्रकार डा0 जगदीश द्विवेदी ने कहा कि मीडिया समाज का सजग प्रहरी है और उसे अपनी इस भूमिका का निर्वाहन पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ करना चाहिये। उन्होने प्रतापगढ़ महोत्सव के आयोजन की सराहना करते हुये जिलाधिकारी प्रतापगढ़ की सराहना की और कहा कि प्रतापगढ़ जनपद जंगे आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था यहीं के रूरे ग्राम के राजाराम सिंह ने स्वतंत्रता आन्दोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। हिन्दोस्थान समाचार के स्टेट ब्यूरो के सम्पादकीय प्रभारी श्री पी0एन0 द्विवेदी ने जनपद प्रतापगढ़ को पत्रकारो के लिये एक तीर्थ स्थल बताया और कहा कि हिन्दी का प्रथम साप्ताहिक हिन्दोस्थान समाचार का प्रकाशन यहीं कालाकांकर से हुआ था और हिन्दी दैनिक का प्रथम दैनिक समाचार पत्र उत्तंड मार्तंण्ड का प्रकाशन कलकत्ता से हुआ था और उसके सम्पादक जुगुल किशोर शुक्ल प्रतापगढ़ के ही रहने वाले थे इसलिये हम पत्रकारों के लिये प्रतापगढ़ की भूमि एक तीर्थ स्थल है और यहां महोत्सव में आकर हम लोग अपने आप को गौर्वान्वित महसूस कर रहे है।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष  मुनेश्वर मिश्र ने जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के प्रयास की सराहना करते हुये कहा कि महोत्सव का स्वरूप एक लघुकुम्भ की तरह है जहां सारे विभाग अपने स्टाल लगाये है, विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है और अन्य बहुत सारे आयोजनो की एक श्रृंखला शुरू की गयी है जो इसके स्वरूप को व्यापक बनाती है। सर्वांगीण विकास में मीडिया की भूमिका निरूपित करते हुये श्री मिश्र ने कहा कि मीडिया विकास के लिये एक उत्प्रेरक और मार्गदर्शक का कार्य करती है। प्रारम्भ में आकाशवाणी के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी लोकेश शुक्ला ने माँ सरस्वती की अत्यन्त मनोहारी वन्दना प्रस्तुत की थी और संगोष्ठी के विषय का प्रवर्तन यहां के पूर्व जिला सूचना अधिकारी जे0एन0 यादव ने किया। अन्य प्रमुख वक्ताओं में चन्द्र प्रकाश उपाध्याय, श्री नारायण मिश्र, चिन्तामणि पाण्डेय, सन्तोष भगवन, जगत बहादुर सिंह, अजय कुमार पाण्डेय रहे। पत्रकार सम्मेलन की शुरूआत में सभी पत्रकारों और बाहर से आये अतिथि पत्रकारों का स्वागत जिला सूचना अधिकारी सन्तोष कुमार श्रीवास्तव ने किया था और अतिथियों का बैच अलंकरण अपर जिला सूचना अधिकारी श्रीमती सविता यादव ने किया। पत्रकार सम्मेलन का संचालन विवेक उपाध्याय ने किया। पत्रकार सम्मेलन में सभी प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

aftab farooqui

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

2 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

3 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

3 hours ago