Categories: Religion

आज ४ मार्च का राशिफल व पञ्चाङ्ग

 ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473 655000 पर रात्रि 10 से 12 बजे तक निशुल्क

मेष – आज स्थायी संपत्ति के मामले में कोई निर्णय लेना ठीक नहीं है। आप बहुत भावनाशील रहेंगे, किसी के बोलने से आपकी भावनाओं को ठेस लग सकती है। माताजी के स्वास्थ्य की चिंता सताएगी।

वृष –आज आर्थिक आयोजन पूरे होंगे। चिंता में कमी आएगी स्फूर्ति और उत्साह का अनुभव करेंगे। परिजनों की तरफ विशेष ध्यान देंगे। मित्रों के साथ प्रवास का आयोजन होगा। भाग्यवृद्धि के अवसर प्राप्त होंगे।

मिथुन – आज कम बोलकर वाद-विवाद या मनमुटाव दूर कर सकेंगे। क्रोध से हानि हो सकती है। बीमार व्यक्ति नई चिकित्सा या आपरेशन से हो सके तो बचें। बदनामी न हो इसका ध्यान रखें।

कर्क – आज साझेदारी लाभदायक साबित होगी। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के प्रति आज अधिक आकर्षण रहेगा। मौज-शौक की वस्तुएं नए वस्त्राभूषण की खरीदारी कर सकते हैं।प्रेमीजनों को प्रणय में सफलता मिलेगी।

सिंह – आज व्यापार के क्षेत्र में नए संपर्कों से भविष्य में लाभ होने की संभावना में वृद्धि होगी।  नए कार्य का आयोजन करने के लिए आज का दिन शुभ है। अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे।

कन्या –आज  वैवाहिक जीवन में सुख-संतोष की अनुभूति होगी। कई स्रोतों से लाभ मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। व्यापार में विकास के साथ-साथ आय भी बढ़ेगी। नौकरी पेशावालों को लाभ का अवसर मिलेगा।

तुला – आज गृहस्थ जीवन आनंदपूर्ण रहेगा। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूरे होंगे। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। कार्यालय में अधिकारियों की तरफ से प्रोत्साहन मिलने पर आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। व्यापारियों की आय में वृद्धि होगी।

वृश्चिक – आज नए वस्त्राभूषण तथा प्रसाधन के पीछे धन खर्च अधिक होने की संभावना है। विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल है स्वभाव में हठीलापन छोड़कर आगे बढेंगे तो अनेक समस्याओं का निराकरण होता दिखेगा।

धनु – आज मानसिक व्यग्रता का अनुभव करेंगे। परिजनों के साथ गलतफहमी से बचें। व्यर्थ धन खर्च होगा। मन उचाट रहेगा और दुविधा के कारण महत्त्वपूर्ण निर्णय नहीं ले सकेंगे।

मकर – आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। बाहर के खान-पान से दूर रहना लाभप्रद रहेगा।  परिश्रम की अपेक्षा कम फल मिलेगा फिर भी कार्य के प्रति आपकी निष्ठा में कमी नहीं आ आएगी।

कुंभ – आज शारीरिक और मानसिक स्वस्थ्य ठीक रहेगा। किए गए कार्य में आपको यश, कीर्ति और सफलता मिलेगी, परिवार में मेल-जोल बना रहेगा। आपके विचार और व्यवहार में भावुकता अधिक रहेगी।

मीन – आज शारीरिक और मानसिक स्वस्थ्य ठीक रहेगा। साहित्य लेखन तथा पठन के कार्य में गहरी रुचि रहेगी। हृदय की कोमलता प्रियजनों के निकट लाएगी। स्वभाव में भावुकता और कामुकता की प्रबलता अधिक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन मध्यम रहेगा।

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473 655000 पर रात्रि 10 से 12 बजे तक निशुल्क

रविवार, मार्च ०४, २०१८ का पञ्चाङ्ग
सूर्योदय: ०६:४६
सूर्यास्त: १८:३१
हिन्दु सूर्योदय: ०६:४९
हिन्दु सूर्यास्त: १८:२७
चन्द्रोदय: २०:५४
चन्द्रास्त: ०८:२५
सूर्य राशि: कुम्भ
चन्द्र राशि: कन्या
सूर्य नक्षत्र: शतभिषा – २३:४८ तक
द्रिक अयन: उत्तरायण
द्रिक ऋतु: वसन्त
वैदिक अयन: उत्तरायण
वैदिक ऋतु: शिशिर
हिन्दु लूनर
दिनांक शक सम्वत: १९३९ हेमलम्बी
चन्द्रमास: फाल्गुन – अमांत विक्रम सम्वत: २०७४
साधारण चैत्र – पूर्णिमांत
गुजराती सम्वत: २०७४
पक्ष: कृष्ण पक्ष
तिथि: तृतीया – २५:०७+ तक
नक्षत्र, योग तथा करण
नक्षत्र: हस्त – २०:१६ तक
योग: गण्ड – २०:३१ तक
प्रथम करण: वणिज – १३:३८ तक
द्वितीय करण: विष्टि – २५:०७+ तक
अशुभ समय
दूमुहूर्त: १६:५४ – १७:४१
वर्ज्य: २८:१७+ – २९:५३+
राहुकाल: १७:०० – १८:२७
गुलिक काल: १५:३३ – १७:००
यमगण्ड: १२:३८ – १४:०५
शुभ समय
अभिजीत मुहूर्त: १२:१५ – १३:०२
अमृत काल: १४:२६ – १५:५९

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

11 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

11 hours ago