यशपाल सिंह.
आजमगढ़) : राजस्थानी सखियां क्षेत्र के अंतर्गत मां भगवती पटेल के धाम पर नवरात्र के शुभ अवसर पर मेला का आयोजन हुआ जिसमें बहुत दूर दराज से लोगों ने आकर मेले का आनंद लिया है मां पटेल धाम पर मेला कई वर्षों से लगता है इस मेले में महुआ गांव दाऊदपुर कस्तूरी पुर के अरमा करपिया बस्ती संविदा वजह संग्रामपुर हरैया वाली से सैकड़ों श्रद्धालु जहानागंज समेत दर्जनों गांव के श्रद्धालु स्थानीय माता का दर्शन करते हैं और फूल माला लाकर के चाहते हैं यहां का पुराना परंपरा है कि लोग जो भी मनौती माता के दरबार में सच्चे दिल से मान देते हैं उनकी मनौती को माता पटेल की देवी मां को पूरा करती है इस मेले का आयोजन गांव के नवयुवक करते हैं तथा नवरात्रि के शुभ अवसर पर 9 दिन का अखंड हरिकीर्तन होता है जिस का संचालन गांव के प्रसिद्ध नारायण सिंह की देखरेख में होता है इसी क्रम में जहानागंज के ताड़ी ग्रामसभा स्थित मां परमज्योति धाम पर वासंतिक नवरात्र के अंतिम दिन श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। इस दौरान माता के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। धाम पर चल रहे अखंड हरिकीर्तन का रविवार को समापन हो गया। पूर्णाहुति के बाद लोगों में महाप्रासाद का वितरण किया गया। इसके बाद धाम पर लगे मेले का श्रद्धालुओं व दूर-दराज से आए आगंतुकों ने भरपूर आनंद लिया। वैसे धाम पर प्रत्येक सप्ताह रविवार व मंगलवार मेला लगता है। नवरात्र के मेले का आनंद ही कुछ और है। महिलाए जहां सौंदर्य से जुड़े सामान की खरीददारी में तो वहीं बच्चे चाट पकौड़े खाने में व्यस्त थे। मां परमज्योति जनकल्याण समिति के संस्थापक व व्यवस्थापक रामानंद बरनवाल अपनी टीम के साथ लगे रहे। मंदिर के प्रमुख कर्मकांडी पुरोहित लालजी पांडेय अन्य ब्राह्मणों के साथ विधि विधान से हवन पूजन संपन्न कराया।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…