Categories: UP

फर्जी प्रवेश पर रहेगी शिक्षा विभाग की नजर

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : शैक्षिक पंचांग के मुताबिक सत्र 2018-19 के लिए कक्षा 6 एवं 12 के छात्र-छात्राओं के पंजीकरण का भौतिक सत्यापन इस वर्ष जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) के माध्यम से किया जाएगा। इस व्यवस्था से किसी भी विद्यालय में छात्र संख्या को लेकर धांधली नहीं हो पाएगी। दोनों कक्षाओं में उतना ही पंजीकरण होगा, जितने छात्र-छात्राएं संस्था में पढ़ रहे हैं। पंजीकृत संख्या आधार पर वर्ष भर कक्षाओं में संसाधन उपलब्ध कराने होंगे।

पंचाग के मुताबिक यूपी बोर्ड के विद्यालयों में 25 अप्रैल तक कक्षा 1 से 9 तक के दाखिले पूरे करने हैं। इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत परिषद के आगामी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट सहित सभी कक्षाओं के परीक्षार्थियों का भौतिक सत्यापन होगा। विशेषकर सभी संस्थागत छात्र-छात्राओं का नौंवी एवं 11वीं में अग्रिम पंजीकरण कराया जाएगा। इन दोनों प्रमुख स्तर के विद्यालयों में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किए जाएंगे। पहले फर्जी एवं एक छात्र का कई संस्थाओं में पंजीकरण कर लिया जाता था, जबकि विद्यालयों में उनके सापेक्ष -कक्ष, अध्यापक और संसाधनों आदि संस्थानों की सुविधा उपलब्धता नहीं होती थी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की नवीन योजना के अनुसार इलाहाबाद जनपद के विद्यालयों में जिला विद्यालय निरीक्षक अपने अधीनस्थ विद्यालयों में अध्ययनरत सभी पंजीकृत छात्र-छात्राओं का भौतिक सत्यापन करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि फर्जी एवं एक छात्र का कई स्थानों पर पंजीकरण की सूचनाएं निरंतर मिल रहती हैं। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्तमान सत्र में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण को अनिवार्य करने का फैसला किया है। अब जनपद के सभी विद्यालयों में उस जिले के डीआइओएस अपने अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से अग्रिम पंजीकरण की जांच करा सकते हैं। शिक्षा विभाग की इस पहल इस बात को भी उजागर करेगी कि जिन कतिपय वित्तविहीन विद्यालयों द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में अत्यधिक संख्या में प्रवेश लेकर छात्र-छात्राओं का अग्रिम पंजीकरण करा दिया जाता था, इसपर भी रोक लगेगी। भारी संख्या में पंजीकरण के कारण संपूर्ण सत्र के अध्ययन काल में विद्यालयों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के सापेक्ष सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाती हैं।

pnn24.in

Recent Posts

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

2 hours ago

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

4 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

5 hours ago