Categories: UP

30 जून तक सड़कों पर खत्म होगा सीवर का काम

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग के निर्देश पर गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई ने शहर की सड़कों से सीवर का काम 30 जून तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके बाद घरों में सीवर कनेक्शन देने का काम तेज पकड़ेगा, जिसे सिर्फ गलियों में कराया जाएगा। हालांकि, एक योजना को छोड़कर बाकी में यह काम भी 31 अक्टूबर तक पूरा करने का टारगेट है।
दरअसल, सड़कों पर चल रहे सीवर के काम के कारण कुंभ मेले का काम प्रभावित हो रहा है। इससे शहरियों को भी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। ऐसे में गत सप्ताह दो दिन (शुक्रवार-शनिवार) के दौरे पर आए प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने सड़कों का काम 30 जून तक पूरे करने के निर्देश दिए हैं। उसी क्रम में इकाई अपनी सभी योजनाओं के तहत रात-दिन काम कराते हुए तय तिथि के अंदर सड़कों पर सीवर का काम पूरा करने का लक्ष्य तय किया है।

किस योजना में कितने हुए काम, कितने बाकी

1-डिस्ट्रिक्ट ए-242 किमी. सीवर लाइन बिछाई जानी थी। 165 किमी. पड़ गई और 140 किमी. चालू हो गई। बाकी काम 30 जून तक पूरा हो जाएगा। घरों में कनेक्शन देने का काम 31 अक्टूबर तक पूरा होगा।
2-डिस्ट्रिक्ट बी-214 किमी. सीवर लाइन बिछाई जानी है। 140 किमी. पूरा हो चुका है। 70 किमी. लाइन चालू हो गई है। शेष काम 30 जून तक पूरा हो जाएगा। 31 दिसंबर तक घरों में कनेक्शन देने का काम किया जाना है पूरा।
3-डिस्ट्रिक्ट सी- 135 किमी. सीवर लाइन बिछाई जानी है। 122 किमी. सीवर लाइन पड़ गई है। 53 किमी. चालू भी हो गई है। शेष काम 30 जून तक पूरा किया जाना है।
4-डिस्ट्रिक्ट ई-40 किमी. सीवर लाइन पड़नी थी, जो पूरा हो गया है। 40 किमी. सीवर लाइन चालू हो गई है। सड़कों के सुधार का काम 30 जून तक पूरा होना है।

pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

2 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

3 hours ago