यशपाल सिंह
आजमगढ़ : इलाज के लिए रुपये निकालने के लिए एक बेटा अपने बीमार वृद्ध पिता को लेकर शनिवार की सुबह क्षेत्र के जयनगर (जिगनी) बाजार स्थित केजीएमसी बैंक की शाखा पर पहुंचा। अपने पैसे के लिए लाचार पुत्र बैंक कर्मियों के आगे गिड़गिड़ाता रहा। वहीं बीमार पिता ने बैंक के बाहर ही पैसे के अभाव में दम तोड़ दिया। पिता की मौत से मर्माहत बेटे व परिवार के लोगों ने बैंक कर्मियों को जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा मचाने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के आरोप पर मृत वृद्ध के शव को पीएम के लिए भेज दिया वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में भी बैंक कर्मियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है
मेंहनगर क्षेत्र के पवनी कला गांव निवासी 75 वर्षीय छट्ठू राम पुत्र स्व. भगेलू का खाता काशी गोमती संयुक्त क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जयनगर (जिगनी) शाखा में है। उसके खाता में लगभग 27 हजार 690 रुपये है। छट्ठू काफी दिनों से बीमार चल रहा है। छट्ठू के पुत्र सुरेंद्र राम का आरोप है कि वह अपने पिता के इलाज के लिए रुपये निकालने के लिए शनिवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे बैंक की शाखा पर पहुंचा था। बैंक की शाखा दूसरे तल पर है। इसलिए बीमार पिता को उसने बैंक के नीचे ही बैठा दिया। वह रुपये निकालने के लिए विद्ड्राल फार्म भरकर जब कैशियर को दिया तो कैशियर ने कहा कि खाते से काफी दिनों से लेन देन न होने के चलते खाता बंद हो गया है। केवाईसी लगाने के बाद ही खाता खुलेगा। बैंक प्रबंधक के अवकाश पर होने का हवाला देते हुए कैशियर उसे दूसरे दिन आने के लिए कहा। वह अपनी मजबूरी बताते हुए कैशियर व अन्य बैंक कर्मियों के सामने अपने ही रुपये के लिए घंटे भर तक गिड़गिड़ाता रहा। इसके बाद भी उस पर बैंक कर्मियों ने रहम नहीं किया। इधर पैसे के अभाव में बैंक के नीचे बैठे उसके पिता ने दम तोड़ दि
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…