सुदेश कुमार
बहराइच 30 मार्च। नेशनल ई-वे बिल व्यवस्था के सुचारू क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक जनपद में तैनात वरिष्ठतम विभागीय अधिकारी की निगरानी मंे एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कन्ट्रोल रूम प्रारम्भिक चरण में 24 घण्टे कार्यरत रहेगा।
ज्वाइन्ट कमिश्नर (वि.अनु.शा.) वाणिज्य कर गोण्डा सम्भाग, गोण्डा डीपी साहू द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार 31 मार्च से 04 अप्रैल 2018 तक प्रथम पाली प्रातः 08ः00 बजे से सायं 08ः00 बजे तक वाणिज्य कर अधिकारी (वि.अनु.शा.) गोण्डा सुनील कुमार जैन मो.न. 9369971338 तथा द्वितीय पाली सायं 08ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बजे तक वाणिज्य कर अधिकारी सचल दल गोण्डा राहुल मिश्रा मो.न. 7235003287 तैनात रहेंगे। जबकि ज्वाइन्ट कमिश्नर (वि.अनु.शा.) वाणिज्य कर गोण्डा सम्भाग, गोण्डा डीपी साहू मो.न. 7235003211 प्रभारी अधिकारी होंगे।
इसके अलावा स्थापित कन्ट्रोल रूम में असि.कमिश्नर सचलदल गोण्डा संतोष कुमार सिंह मो.न. 7235003264, असि.कमि. खण्ड 2 गोण्डा मनीष द्विवेदी मो.न. 7235003263, असि.कमि.(वि.अनु.शा.) गोण्डा अभिषेक शुक्ला मो.न. 7235003298, सीटीओ खण्ड-2, बहराइच अनुभव सिंह मो.न. 7235003279, असि.कमि. सचलदल बहराइच दुर्गेश कुमार मो.न. 7235003254, असि.कमि. बलरामपुर पुष्पेश कुमार मो.न. 7235003810 व असि.कमि. श्रावस्ती अम्बर भास्कर मो.न. 7235003295 तैनात रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए श्री साहू ने बताया कि रोस्टर के अनुसार अधिकारी जनपद में स्थापित जीएसटी हेल्प डेस्क में बैठकर कन्ट्रोल रूम के रूप में ई-वे बिल के सम्बन्ध में व्यापारियों की किसी प्रकार की समस्याओं को तत्काल निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे