Categories: UP

कर-करेत्तर मद में 93 प्रतिशत से अधिक रही जनपद की राजस्व प्राप्ति

सुदेश कुमार

बहराइच 06 अप्रैल। वृहस्पतिवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिया कि वादों का निस्तारण दायरा से कम नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिया कि राजस्व वसूली की नियमित रूप से अपने स्तर पर समीक्षा करते रहें तथा तहसील के बड़े बकायेदारों से वसूली कार्य का नेतृत्व स्वयं करें।

कर करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि वित्तीय वर्ष 2017-18 अन्तर्गत भू-राजस्व मद में निर्धारित वार्षिक लक्ष्य रू. 204.58 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 95.08 लाख रही जो कि 46.48, वाणिज्य कर में लक्ष्य रू. 11262.94 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 4773.60 लाख रही जो कि 42.38, स्टाम्प तथा निबन्धन में लक्ष्य रू. 10520.00 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 9621.77 लाख रही जो कि 91.46, राज्य आबकारी शुल्क में लक्ष्य रू. 14679.00 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 14370.00 लाख रही जो कि 97.89, बैंक देय में लक्ष्य रू. 1067.63 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 1041.72 लाख रही जो कि 97.57, विद्युत विभाग अन्तर्गत लक्ष्य रू. 21387.00 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 21673.92 लाख रही जो कि 101.76, मनोरंजन कर में लक्ष्य रू. 22.88 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 23.74 लाख रही जो कि लक्ष्य का 103.76 प्रतिशत है।

इसी प्रकार परिवहन में लक्ष्य रू. 3447.22 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 4509.55 लाख रही जो कि 130.82, वानिकी एवं वन्य जीव में लक्ष्य रू. 1150.72 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 1155.83 लाख रही जो कि 100.44, अलौह खनन में लक्ष्य रू. 1500.00 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 2950.77 लाख रही जो कि 196.72, मण्डी समिति में लक्ष्य रू. 2123.83 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 2308.37 लाख रही जो कि 108.69, स्थानीय निकाय में लक्ष्य रू. 354.66 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 356.02 लाख रही जो कि 100.38, नज़ूल भूमि की बिक्री में लक्ष्य रू. 10.00 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 6.82 लाख रही जो कि 68.20, बाॅट माॅप में लक्ष्य रू. 49.14 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 51.16 लाख रही जो कि 104.11, सिंचाई विभाग अन्तर्गत लक्ष्य रू. 1424.61 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 1646.67 लाख रही जो कि लक्ष्य का 115.59 प्रतिशत है। यदि सम्पूर्ण जनपद की बात की जाए तो कुल निर्धारित लक्ष्य रू. 69204.21 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 64587.99 लाख रही जो कि लक्ष्य का 93.33 प्रतिशत है।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर एसपी शुक्ल, कैसरगंज के पंकज कुमार, महसी के डा. संतोष उपाध्याय, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के कुवॅर वीरेन्द्र मौर्य, पयागपुर के सिद्धार्थ यादव, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी तेज प्रताप सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुलाम सरवर, तहसीलदार नानपारा घनश्याम, महसी के राजेश कुमार वर्मा, कैसरगंज के कंचन राम, पयागपुर के शिवध्यान पाण्डेय सहित कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभागीय अधिकारी तथा कलेक्ट्रेट के पटल सहायक मौजूद रहे।

Adil Ahmad

Recent Posts

पुलिस मुठभेड़ में एक घायल बदमाश सहित तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने…

46 mins ago

दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र की हुई शुरुआत, विधि विधान व पूजा अर्चना अर्चना के बाद फीता काटकर हुआ शुभारंभ

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले के तराई में मौजूद प्रदेश के इकलौते दुधवा…

50 mins ago

छठ महापर्व से देव दीपावली तक: घाटों पर व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सतर्क

अनुपम राज वाराणसी: वाराणसी में छठ महापर्व और आगामी देव दीपावली के मद्देनजर शहर के…

58 mins ago

वाराणसी: शहर के सबसे बड़े जघन्य हत्याकांड जिसमे एक ही परिवार के 5 लोंगो की हुई थी हत्या, जांच ने पकड़ा अब नया मोड़

तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी के सबसे बड़े सामूहिक हत्याकांड जिसमे एक ही परिवार के पांच…

5 hours ago

वाराणसी: मिट्टी की दीवार ढहने से 11 मजदूर मलबे में दबे, एक की मौत, ठेकेदार फरार

माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में पानी टंकी के पास उस वक्त…

5 hours ago