संजय राय.
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत स्थित टेम्पो स्टैंड पर लगने वाली खटारा टेम्पो पर चितबड़ागाँव – बलिया व बलिया – चितबड़ागाँव आने जाने वाले खटारे टेम्पो पर आवश्यकता से अधिक सवारियों को बैठाकर ले जाना तथा ले आना हो रहा है जो मनमानी तरीके से 11 सवारी ठुंस कर बैठाते हैं जिससे आए दिन लगातार अनियंत्रित होकर या तो पलट जाती हैं या फिर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं । जिस पर न तो मुकामी पुलिस का ध्यान आकृष्ट हो रहा है और न ही परिवहन विभाग की पुलिस संज्ञान में लेती है ।
कुछ ऐसा ही घटना वृहस्पतिवार की शाम घटित हो गयी जिसमें कस्बा निवासी व कोटेदार नन्द जी गुप्ता सहित आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए । घटना के बारे में बताया जाता है कि वृहस्पतिवार की देर शाम बलिया से टेम्पो पर कुल ग्यारह लोग सवार होकर चितबड़ागाँव आ रहे थे कि अकस्मात अनियंत्रित होकर टेम्पो पलट गयी जिससे कुल आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए । संयोग अच्छा रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाई । चोटिल कोटेदार नन्द जी गुप्ता का कहना है कि यदि टेम्पो में मात्र सात सवारी ही बैठकर आते जाते तो शायद ऐसी घटना नहीं होती । इससे साफ जाहिर होता है कि परिवहन विभाग व जिलाप्रशासन तथा मुकामी पुलिस के आंखो से दिखाई नहीं दे रहा है या फिर ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस विभाग विफल है । सचमुच देखा जाए तो यह वास्तव में बहुत ही सोचनीय और विचारणीय बातें हैं ।