लखनऊ. देश भर में दलित संगठनो के द्वारा आज एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद का व्यापक असर देश के विभिन्न हिस्सों में दिखायी दे रहा है। आन्दोलन और बंद कई जगहों पर हिंसक रूप ले लिया. इस बंद को विपक्ष के राजनैतिक दलों का समर्थन भी प्राप्त है। भारत बंद को बिहार में राजद और शरद यादव का भी समर्थन मिला है।
मेरठ मे दलितों संगठनों ने मेरठ- परतापुर बाइपास मार्ग पर कई स्थानों पर जाम लगाया। जिससे दिल्ली, मेरठ और देहरादून हाइवे जाम हो गया। जाम के दौरान लोगों की भीड़ ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। शोभापुर में भीड़ ने दो बसों में आग लगायी और पुलिस चौकी को भी अपना निशाना बनाकर वहां तोड़फोड़ कर आगजनी कर दी। वाराणसी के अम्बेडकर स्मारक के पास दलितों ने चक्काजाम कर हंगामा किया। कई गाड़ियों के शीशे तोड़े। रन फॉर अंबेडकर के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठी। कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क के पास लगभग दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
हमारे आगरा के सहयोगी शीतल सिंह माया से प्राप्त समाचारों के अनुसार आगरा में कई जगहों पर हंगामा और चक्का जाम हुआ. इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाये गये. इसी हंगामे के बीच कई जगहों पर स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब दो पक्ष आमने सामने आ गये. इस दौरान पुलिस ने काफी मशक्कत करने के बाद भीड़ को तितर बितर किया और हंगामे को रोका. इसी क्रम में गौशाला फाटक के पास लोगों ने पुलिस की लेपड बाइक को आग के हवाले कर दिया. अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एससी एसटी एक्ट मामलों में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दलित संगठनों द्वारा विरोध के क्रम में सराय ख्वाजा चौकी क्षेत्र में गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई। जमकर पथराव हुआ। सोमवार सुबह आगरा में ट्रेन रोक दी गई। आगरा के प्रमुख हाईवे पर जाम लगा दिया गया। बवाल की आशंका के चलते पुलिस की दौड़ सुबह से ही शुरू हो गई। आगरा में टेड़ी बगिया पर सुबह लोग लाठी डंडों से लैस होकर पहुंच गए। खेरिया मोड़ बाजार को दलित समाज के लोगों ने जबरन बंद करा दिया। उधर बिजलीघर बाजार का भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया। यहां पर प्रदर्शनकारी उग्र होते दिखाई दिए। इतना ही नहीं रावली रेलवे लाइन पर ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया गया।टेड़ी बगिया पर आगरा अलीगढ़ हाईवे को जाम कर दिया गया। इसके साथ ही दलित समाज के लोग जलेसर मार्ग पर भी जमा हो गए। इस मार्ग से भी वाहनों को नहीं गुजरने दिया गया। जहां भी सूचना मिली, पुलिस पहुंची, लेकिन भीड़ के आगे पुलिस भी बेबस दिखाई दी।
इसी क्रम में हमारे जयपुर सहयोगी अब्दुल रज्जाक द्वारा प्राप्त समाचारों के अनुसार शहर में बंद पूरी तरह सफल रहा और शहर में कई जगहों पर हंगामे हुवे. हमारे कई वाहनों के शीशे तोड़े गए, कई जगहों पर तोड़फोड़ भी हुई, इस क्रम में इटावा में पुरुषो के साथ साथ महिलाओ ने भी जमकर हंगामा किया.
इसी क्रम में हमारे लखीमपुर (खीरी) से सहयोगी फारुख हुसैन द्वारा प्राप्त समाचारों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC ST एक्ट को लेकर दिए गए आदेश के बाद लखीमपुर खीरी में भी दलित समाज में उबाल आ गया पूरे जिले में दलित समाज के लोगों ने अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन करने के बाद अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। शहर में अंबेडकर पार्क में बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग एकत्र हुए और सभा करने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर SDM को ज्ञापन सौंपा इसके बाद भीड़ ने बाजार पहुंच कर जबरन दुकानें बंद करानी शुरू कर दी दुकान बंद कराने की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए उन्होंने प्रदर्शनकारियों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया ।
इसी क्रम में बलिया, गाजीपुर, महाराजगंज, गोरखपुर आदि जगहों पर हंगामे की सुचना प्राप्त हुई है. देश के कई अन्य हिस्सों से भी हंगामे और बवाल की सूचनाये प्राप्त हो रही है. इस दौरान सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रमुख सचिव गृह ने आदेश सभी जिलों के डीएम और एसपी आदेश जारी करते हुए कहा कि आगजनी व तोड़फोड़ पर सख्ती करें और किसी भी तरह का बवाल नहीं होने दें। प्रदर्शनकारियों से बात कर मामले को शांत कराने का निर्देश भी दिए गए हैं। सीएम योगी ने शांति की अपील करते हुए कहा कि केंद्रीय एवं राज्य सरकार पिछड़े वर्गों के कल्याण, एससी और एसटी के प्रति समर्पित हैं। मैं कानून और व्यवस्था को शांति बनाएं रखने की अपील करता हूं। वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों से शांति बनाय रखने की अपील करते हुए कहा कि लोग किसी के बहकावे में नहीं आएं।
फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…
निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…