समीर मिश्रा.
हरदोई। पुलिस ने चोरी की 13 मोटरसाइकिलें व कई मोटरसाइकिलों के पार्ट बरामद किये हैं। इस गैंग के 06 लोग हिरासत में लिए गये हैं जिनमे एक सीतापुर जिले का है जबकि अन्य 05 हरदोई के हैं।
एसपी विपिन कुमार मिश्र ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिले में बाइक चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था। कोतवाली सिटी, कोतवाली देहात व स्वाट टीम ने आज इस गैंग के 06 लोगों को पकड़ा जिनके कब्जे से 06 मोटरसाइकिलें व निशानदेही पर 07 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के अनुसार वह खीरी, फर्रुखाबाद, सीतापुर व लखनऊ से मोटरसाइकिलें चोरी करते थे। जिन्हें बघौली थानाक्षेत्र के गोण्डाराव निवासी मिस्त्री वसीम नाई पुत्र कादिम खरीदकर उनके पार्ट्स बेंचता था। इसके अलावा सीतापुर जिले का फुरकान, हरदोई के मोमिनाबाद का चांद आलम, बेहटागोकुल के मोहद्दीनपुर का आशुतोष पाल, कन्हईपुरवा का प्रियम पांडेय व मो इजहार को जेल भेज दिया गया।
बरामद हुई 05 मोटरसाइकिलें हरदोई की हैं जबकि 08 अन्य जनपदों की हैं। एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की। इस घटना के अनावरण में रेलवेगंज चौकी इंचार्ज जावेद अख्तर, सदर चौकी इंचार्ज मो. कय्यूम, स्वाट टीम प्रभारी आलोक सिंह, इंसपेक्टर संजय मौर्या व उनकी टीम, आदित्य प्रताप सिंह एसआई कोतवाली देहात व हमराह पुलिस बल की अहम भूमिका रही।
तारिक़ आज़मी वाराणसी: शहर को झकझोर देने वाले हत्याकांड के बाद गुरुवार को हरिश्चंद्र घाट…
तारिक आज़मी डेस्क: धर्म के भेष में अधर्मी सिर्फ सतयुग में ही नही छिप जाते…
रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर मनौती पूर्ण करने की गुहार लगाने…
फारुख हुसैन डेस्क: शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में स्थित एक…
मो0 कुमेल डेस्क: भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट…