आदिल अहमद/ शबनम शेख
उन्नाव जिले में बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. रविवार को पीड़ित महिला ने राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया. महिला और उसके परिवार का कहना है कि विधायक व उनके साथियों ने महिला के साथ रेप किया. महिला ने कहा कि वह पिछले एक साल से न्याय की गुहार लगा रही ,है लेकिन कहीं से भी न्याय नहीं मिला. महिला का कहना है कि वह सभी आरोपियों की गिरफ्तारी चाहती है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह खुदकुशी कर लेगी.
पीड़िता के अनुसार जब उसने और उसके परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई तो आरोपियों की ओर से उन्हें डराया-धमकाया गया. उनके साथ मारपीट भी की गई. मामले में एडीजी लखनऊ राजीव कृष्ण का कहना है कि केस को लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया है. उनके अनुसार जांच के बाद ही आरोपों को साबित किया जा सकता है. एडीजी ने बताया कि जांच में पाया गया कि दोनों पक्षों में 10-12 साल से विवाद चल रहा है. एडीजी जोन ने पीडि़ता और उसके परिवार से मुलाकात करके कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
मामले में बांगरमऊ से आरोपी बीजेपी विधायक ने इसे स्क्रिप्ट करार दिया. उन्होंने कहा कि परिवार ने यह स्क्रिप्ट तीन दिन पहले उन्नाव में रची थी. उन्होंने कहा ‘2002 के चुनाव में जब मैं चुनाव लड़ रहा था तो वहां एक लड़के का अपहरण हुआ था. तब भी मुझ पर आरोप लगाया. जिन दो निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा था, पुलिस उन्हें मामले से निकालने का प्रयास कर रही थी. तब इन लोगों को लगा कि मैंने उन लोगों की मदद की. हां मैं पूरे जिले के लोगों की मदद करता हूं’.
कुलदीप सिंह सेंगर ने आगे कहा ‘इन लोगों ने पिछले छह महीनों से फेसबुक, व्हाट्सएप समेत अन्य माध्यमों से मेरे खिलाफ कई शिकायतें कीं. इन्होंने मेरे खिलाफ लगभग सभी विभागों में पत्रों के माध्यम से भी कई मामलों में फंसाने के लिए शिकायतें कीं. प्रशासन और पुलिस ने जांच भी की. अब यह इनकी आखिरी स्क्रिप्ट बची थी. तीन दिन पहले इनमें पारिवारिक झगड़ा हुआ था. तब भी इन्होंने मेरा नाम खींचने की कोशिश की थी. अब रविवार को ये लोग सीएम आवास के बाहर खुदकुशी करने पहुंच गए.
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…