Categories: Crime

बलिया – चितबड़ागांव के थाना प्रभारी साहब, कब मिलेगा इस मासूम पीडिता को इन्साफ

संजय राय 

चितबड़ागांव ( बलिया ) – सरकार जितने भी नारे लगवा ले बेटी बचाओ बेटी पढाओ, मगर धरातल पर आज भी बेटिया सुरक्षित नहीं है. हमको डर लगता है जब समय से अधिक हो जाये और बेटी घर न आये. आज सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा शायद बलिया के चितबड़ागांव गाव पुलिस के संवेदनहीनता के कारण अस्तित्व ही खोता जा रहा है जहा गंभीर धाराओ में मुकदमा पंजीकृत करने के बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है और किसी बड़ी घटना का इंतज़ार करती रहती है.

मामला चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर २ सुभाष नगर के निवासी का है, उनकी कक्षा 11 में पढने वाली बेटी क्षेत्र के कुछ मनचलों का शिकार कई दिनों से होती आ रही थी. आखिर में तंग आकर उसने अपने परिजनों से शिकायत किया. परिजनों ने मामले की गंभीरता को समझते हुवे थाना स्थानीय पर एक तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया. आरोप है कि थाना स्थानीय पहले तो हीला हवाली करता रहा मगर मामला टलता न देख थाना प्रभारी महोदय ने दिनांक 7 अप्रेल को अपराध संख्या  25/18 अंतर्गत धाराये 147,148,452,354,379,323,504,506 में पंजीकृत तो कर लिया जिसमे डब्लू सिंह, अनुप सिंह, छोटू सिंह, आशीष सिंह, शेरू सिंह, साहेब सिंह, छोटे सिंह आरोपी है.

अब यहाँ से शुरू होती है इन्साफ की जंग जो जारी है. इस इन्साफ की जंग मे पीडिता ने आरोप लगाते हुवे बताया कि अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और हौसला बुलंद इन युवको का मनोबल और अधिक बढ़ गया है. ये आरोपी आज भी खुल्लम खुल्ला टहल रहे है और परिजनों पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनवा रहे है.

अब सवाल उठता है कि स्थानीय थाना प्रभारी महोदय वैसे तो तेज़ तर्रार खुद को साबित करते है मगर इस प्रकार के अपराधो में शायद जिस गंभीरता की आवश्यकता है वह अभी तक तो दिखाई भी नहीं दे रही है. प्रकरण को लेकर आम जनों में चर्चाओ का बाज़ार गर्म है.

pnn24.in

Recent Posts

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

6 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

6 hours ago

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

23 hours ago